कोरिया / के.बी. पटेल ग्रुप ऑफ कॉलेज के चेयरमैन चंदकान्त पटेल (N R I) के द्वारा छत्तीसगढ़ राज्य में 7 वां स्थान लाने एवं जिला में प्रथम स्थान लाने के लिए दस हजार(10000) का प्रोत्साहन राशि दिया है।
उन्होंने दूरभाष से संदेश भेजवाया की संध्या सिंह के आगे की उच्च स्तरीय पढ़ाई के लिए जो भी आवश्यकता होगी उसकी मदद की जाएगी और उन्होंने संध्या का परिणाम देखके कहा कि यह अति प्रसन्नता का विषय है और मैं संध्या सिंह से उम्मीद करता हु की इस तरह के परीक्षा परिणाम लाकर अपने मातृ भूमि एवं अपने माता पिता का नाम रोशन करें और संध्या हमारे क्षेत्र के युवाओं के लिए प्रेरणा का स्रोत है। आजकल के बच्चों को संध्या से कुछ सीखना चाहिए। संध्या से पूछा गया कि वह क्या करियर चुनना चाहती है तो उसने बताया कि वह आइएएस बनना चाहती है। के.बी.पटेल कालेज ने उसके भविष्य के लिए उसे शुभकामनांए दी। संध्या ने बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ अभियान को सही साबित कर दिया है।
संध्या को इनाम देते समय नर्सिंग के छात्र-छात्राये, प्राचार्य और स्टाफ भी शामिल थे।