राजस्थान बीकानेर के छतरगढ़ से पवन कश्यप की रिपोर्ट ..
ब्लॉक कांग्रेस कमेटी छतरगढ़ का तहसील स्तरीय मेरा बूथ मेरा गौरव अभियान के तहत छत्रगढ के राजकीय विश्राम गृह में क्षेत्र के किसानों का सम्मेलन मंगलवार को आयोजित किया गया। इस बूथ स्तरीय कार्यकर्ता सम्मेलन में पूर्व संसदीय सचिव में कांग्रेस प्रदेश कमेटी के सदस्य गोविंद राम मेघवाल ने क्षेत्र की मूलभूत समस्याओं को लेकर क्षेत्र के ज्वलंत मुख्य मुद्दे उठाए और वर्तमान भाजपा सरकार को जमकर कोसा।
आयोजित सम्मेलन में बैठक की अध्यक्षता नवनिर्वाचित ब्लॉक अध्यक्ष सत्तू खा द्वारा की गई।
इस दौरान सम्मेलन में लेख राम सीलू पूर्व सरपंच महादेव वाली द्वारा मुख्य अतिथि गोविंद राम मेघवाल का साफा पहनाकर अभिनंदन किया गया तथा लेख राम धतरवाल द्वारा अध्यक्ष सत्तू खा का साफा पहनाकर अभिनंदन किया गया।
सम्मेलन को संबोधित करते हुए पूर्व संसदीय सचिव गोविंद राम मेघवाल ने कहा कि केंद्र व राज्य सरकार दोनों जगह सरकार ने अच्छे दिनों का झांसा देकर सरकार बनाई किंतु आज 4 साल बाद आम जनता मैं दोनों सरकारो के प्रति भयंकर आक्रोश है।
विकास के सभी कार्य ठप है इस सरकार से किसान मजदूर व्यापारी सभी वर्ग के लोग त्रस्त हैं तथा उनमें भयंकर आक्रोश है मेघवाल ने आगे बोलते हुए कहा कि आम आदमी से बैंकों में खाते खुलवाए गए जहां लोगों ने अपनी गाढ़ी कमाई सुरक्षित समझकर बैंकों में जमा करवाई। किंतु विजयमाला 8000 करोड़ नीरव मोदी 30 हजार करोड़ वह ललित मोदी 5000 करोड़ लेकर विदेश भाग गया आज हालात यह है कि आमजन का बैंकों से विश्वास उठ गया है तथा बैंकों में राशि की बैंकर किल्लत बनी हुई है।
यही कारण है कि आमजन को बैंकों से पैसा लेने में भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है मेघवाल लागे बोलते हुए कहा कि भाजपा सरकार द्वारा जन कल्याण की एक भी बड़ी योजना की घोषणा नहीं की गई है तथा पूर्व गहलोत सरकार द्वारा शुरू की गई जन कल्याणकारी योजनाएं बजट के अभाव में बंद होने के कगार पर हैं। मेघवाल ने कहा कि मोदी की तानाशाही नीति के कारण पूरे देश में आंतक का माहौल है महंगाई में भ्रष्टाचार चरम सीमा पर है तथा पेट्रोल और डीजल की दरें सो रुपए प्रति लीटर होने वाला है किसानों को फसल का उचित मूल्य नहीं मिल रहा है तथा समर्थन मूल्य से तुलाई वह खरीद ठप पड़ी है उन्होंने समर्थन मूल्य बढ़ाने की मांग भी सरकार से की है मेघवाल ने कहा कि राजस्थान सरकार हर विषय पर पूर्ण रुप से विफल हो चुकी है। इसलिए उन्होंने कार्यकर्ताओं से आह्वान किया कि मेरा बूथ मेरा गौरव अभियान की तहत सभी 200 बूथों पर सम्मेलन करने का निर्णय कांग्रेस कमेटी द्वारा लिया गया। उन सम्मेलनों में सरकार की विफलता का प्रचार किया जाएगा मेघवाल ने कहा कि कार्यकर्ता पार्टी की रीढ़ की हड्डी होती है अतः सभी कार्यकर्ता अभी से संकल्प लें कि बूथ को अधिक से अधिक मजबूत किया जाए वह मजबूती से आगामी चुनाव में जीत दर्ज करने का संकल्प लें ब्लॉक अध्यक्ष सत्तू खान ने सम्मेलन को संबोधित करते हुए कहा कि इस देश को आजादी दिलाने वाली पार्टी कांग्रेस ही है तथा वर्तमान में दिखाई देने वाला विकास कार्य भी कांग्रेस की देन है खान ने आगे बोलते हुए कहा कि कांग्रेस 36 कोम को साथ लेकर चलने वाली पार्टी है तथा सभी के विकास में विश्वास रखती है उन्होंने बताया कि प्रदेश कमेटी की प्रत्येक विधानसभा में बूथ सम्मेलन आयोजित किए जाएंगे जिसमें सभी कार्यकर्ता सक्रिय भूमिका निभाएंगे उन्होंने बताया कि शीघ्र ही ब्लाक कार्यकारिणी का गठन किया जाएगा तथा ग्राम स्तर पर ग्राम इकाई का गठन किया जा कर मजबूत किया जाएगा यह कार्य 20 जून तक पूर्ण किया जाएगा।
कार्यक्रम में लेख राम शीलू पूर्णाराम थालोड़ सरपंच तख्त पुरा सब्बू खान हाजी अरशद मदन गोदारा चुन्नी लाल जाट पूर्व तहसील अध्यक्ष ओमप्रकाश जी सुखवाल सद्दाम हुसैन भाटी इकबाल साई राम सरपंच कृष्ण नगर बाबूलाल राजासर भगाराम कालू खान उपसर्ग छत्तीसगढ़ उपसरपंच प्रतिनिधि मेघवाल पूर्व सरपंच मोहनलाल जी नावरिया आदि ने कार्यकर्ताओं ने करें कार्यक्रम को संबोधित किया।
इस दौरान कन्हैयालाल शर्मा शंकर पन्नू नेमी चंद सोनी महावीर बेनीवाल मांगे खान अमीन खान भारत यूआईडी के चेयरमैन जीवन खां तुलसाराम सत्तासर सतनाम सिंह भंवर लाल गोरीसर कोजाराम करणी सर बाबूलाल जी राजासर रामकुमार जी तेतरवाल अखाराम नाई शरीफ खान बस आएगा यासीन खान सरपंच हाकम खान सरपंच अनवर खान थारू अल्लाह दीता अब्दुल खान आदि सैकड़ों कार्यकर्ता सम्मेलन में मौजूद थे।