कोरिया / पिछले 4 दिनों से लगातार बिजली कटौती के विरोध में चिरमिरी ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष सुभाष कश्यप एवं उनके सभी साथियों के द्वारा बिजली विभाग में जाकर ज्ञापन सौंपा। साथ ही कनिष्ठ अभियंता लकड़ा को अगले 1 सप्ताह में कटौती बंद ना होने पर आंदोलन की चेतावनी दी।
गौरतलब है कि पिछले 4 दिनों से मुख्यमंत्री रमन सिंह के आगमन की तैयारियां जोरों पर है पूरा प्रशासनिक अमला और संपूर्ण विभाग अपने व्यवस्थाएं चाक-चौबंद कर रहे हैं। लेकिन वहीं दूसरी तरफ बिजली की दिनरात कटौती से आमजन व बसारे व्यापारी बच्चे इस गर्मी के मौसम में बेहाल है। सबसे दिक्कत उन लोगों को है जिनके घर में बीमार और मरीज लोग हैं निश्चित रूप से जनता इस प्रकार के कार्य से खुश नहीं है और सभी जिम्मेदार अधिकारी एवं जनप्रतिनिधि मौन है। लोकतंत्र में भाजपा का तंत्र हावी है जिसकी जितनी निंदा की जाए कम है।
ज्ञापन देते समय अभिषेक जैन, अरुण विश्वकर्मा, चंद्रभान, सत्यम, निखिल, राजू सिंह, योगेश साहू, नेहरूदास एवं अन्य कांग्रेसजन उपस्थित रहे।