Advertisement Carousel

श्रम मंत्री राजवाड़े ने दिखाई फिर दरियादिली जब उन्हें पता चला कि….

कोरिया / आज जनसंपर्क यात्रा के दौरान रात 10 बजे श्रम मंत्री भईयायालाल राजवाड़े को जानकारी मिली कि ग्राम इन्दरपुर निवासी पूर्णिमा पति शिवकुमार को गंभीरावस्था में जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया गया है।

इससे पहले भी उसे जिला चिकित्सालय में भर्ती किया गया था। जहां से उसे अम्बिकापुर भेजा गया वहां भी सुधार न होने पर चिकित्सकों ने रायपुर रेफर कर दिया था। परिवार की आर्थिक स्थिति ठीक न होने के कारण परिजन उसे रायपुर न ले जाकर घर ले आये थे, जहां आज उसकी तबियत और खराब होने पर पुनः जिला चिकित्सालय लाया गया और परिजनों ने मुझे इसकी सूचना दी।


सूचना मिलते ही श्रम मंत्री तत्काल जिला चिकित्सालय पहुँचे और डॉक्टरों से उसकी स्थिति के बारे में बात किया,महिला के पेट में ही बच्चा खराब हो जाने से उसे इंफेक्शन हो गया था जिसकी वजह से तबियत लगातार बिगड़ती जा रही थी।


जिला चिकित्सालय पहुँचकर श्रम मंत्री ने उसे आर्थिक मदद दिया और एम्बुलेंस आदि व्यवस्था कराकर अभी उसे बिलासपुर के लिए रवाना किया। जहां उसका बेहतर ईलाज कराया जाएगा।

error: Content is protected !!