कोलायत से राहुल सेवग की रिपोर्ट…
** दो महिला चार पुरुष सहित सात बच्चो की बिगड़ी तबियत
** सभी का कोलायत हॉस्पीटल में इलाज जारी
** बच्चो की गंभीर स्थिति देखते हुए पीबीएम किया जा सकता रेफर
कोलायत में फूड पॉइजनिंग मामला सामने आया है। दो महिला चार पुरुष सहित सात बच्चों की तबियत खऱाब हो गई। गंभीर हालत में कोलायत हॉस्पीटल में भर्ती कराया गया है। सूचना मिलते ही कोलायत पुलिस थाना अधिकारी जगदीश सिंह व अन्य पुलिसकर्मी मौके पर पहुंचे।

इस हालात में मौके पर पहुंचे समाजसेवियों ने गंभीर बच्चों का इलाज तुरंत चालू करवाया। समाज सेवी पुरुषोत्तम पुरोहित, मोहनलाल प्रजापत, कोमेश सेवग, राहुल हर्ष, सुमेर सिंह भाटी आदि कई लोग मौजूद रहे।
