Advertisement Carousel

सोशल मीडिया में छाई रही श्रम मंत्री के बेतुके बोल की दास्तां और शाम को पीड़ित ने समाज के सामने मांग ली माफी

00 साहू समाज के विषय मे कुछ नही कहा, आरोप राजनीति से प्रेरित था, बोले श्रम मंत्री राजवाड़े

कोरिया / 2 दिनों से प्रदेश के श्रम मंत्री भईयालाल राजवाड़े पर साहू समाज के ऊपर अभद्र टिप्पणी को लेकर सोशल मीडिया में गलत आरोप लगाए जा रहा था। जिसके बाद मामले को बढ़ता हुआ देख साहू समाज ने इस बात की सच्चाई जानने का प्रयास किया व आनन – फानन में आज शाम ही अत्यावश्यक बैठक समाज के वरिष्ठजनो की मौजूदगी में सम्पन्न कराई। जिसके बाद श्रम मंत्री पर आरोप लगाने वाले रामलखन साहू द्वारा स्वयं लिखित में पूरे मामले की जानकारी दी गई, जिसमें कहा कि नाली निर्माण न होने पर छुब्ध होकर मंत्री जी पर ऐसा आरोप लगाया गया था। उन्होंने यह भी स्वीकार किया कि झूठा जातिगत गाली देने सबंधी रिपोर्ट थाने में दर्ज कराया हूँ और साहू समाज को भी गलत जानकारी दिया हूँ।

रामलखन साहू द्वारा स्वयं मामले का अंत करने के बाद श्रम मंत्री भईयालाल राजवाड़े ने कहा कि उनके लिए सभी समाज प्रमुख हैं, और किसी भी समाज के बारे मे मेरे द्वारा टीका टिप्पणी नही किया गया था। यह आरोप सिर्फ दुर्भावना से प्रेरित था जिसे कुछ राजनैतिक लोग पर्दे के पीछे से हवा देने में लगे थे लेकिन समाज की बैठक के बाद सच्चाई सामने आ गई है। श्रम मंत्री भईयालाल राजवाड़े ने कहा कि साहू समाज के लोगो को हमेशा वे ऊपर उठाने का प्रयास करते हैं उनके सुख – दुख में बराबर के सहभागी रहते हैं।

अभी पिछले महीने ही साहू समाज के एक परिवार के बालक का किडनी ट्रांसप्लांट होना था। 15 लाख का खर्च गरीब परिवार के बस की बात नही थी लेकिन उन्होंने मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह से लेकर केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जेपी नड्डा से बात किया और पैसे की व्यवस्था कराकर उसका किडनी ट्रांसप्लांट एम्स दिल्ली में कराया। यही नही अपने ओएसडी को भी एम्स दिल्ली में भेजकर व्यवस्था प्रबंध किया। श्रम मंत्री ने कहा है कि लोगो को राजनैतिक मैदान में आने के लिए अपने कर्म का सहारा लेना चाहिए न कि दूसरे के कंधे पर बंदूक रख के चलाना चाहिए। यहां इस मामले में यही हो रहा था कुछ स्वार्थी तत्व के लोग रामलखन साहू जी को भी भड़का रहे थे, लेकिन अब सच्चाई सामने आ गई है।

जानें क्या था पूरा मामला –
कोरिया ज़िले के ग्राम जामड़ी निवासी रामलखन साहू ने आरोप लगाया कि वे अपनी समस्या को लेकर छत्तीसगढ़ सरकार के कैबिनेट मंत्री भईयालाल रजवाड़े  के पास गए थे। उस दौरान मंत्री ने समस्या को संज्ञान में लेने के बजाय रामलखन को जातिगत अपशब्द कहते हुए जलील किया था। रामलखन ने आरोप लगाया कि मंत्री ने कहा की “तुम सब तेलियो लोगो का हाल जानता हूँ तुम सब तेलीया लोग कचड़ा हो” ……  इस तरह के बयान देने पर समूचा साहू समाज अपमानित महसूस कर रहा था, साथ ही मंत्री को समाज से माफी मांगने की बात कही जा रही थी और यही नही मामला तूल पकड़ता जा रहा था। मंत्री पद से हटाने की मांग भी तेज होते जा रही थी। साहू संघ तो चुनाव मे जवाब देने की तैयारी करने लगा था। इसी बीच साहू समाज ने इस बात की सच्चाई जानने का प्रयास किया व आनन – फानन में आज शाम ही अत्यावश्यक बैठक समाज के वरिष्ठजनो की मौजूदगी में सम्पन्न कराई। जिसके बाद श्रम मंत्री पर आरोप लगाने वाले रामलखन साहू द्वारा स्वयं लिखित में पूरे मामले की जानकारी दी गई, जिसमें कहा कि नाली निर्माण न होने पर छुब्ध होकर मंत्री जी पर ऐसा आरोप लगाया गया था। उन्होंने यह भी स्वीकार किया कि झूठा जातिगत गाली देने सबंधी रिपोर्ट थाने में दर्ज कराया हूँ और साहू समाज को भी गलत जानकारी दिया हूँ।

error: Content is protected !!