Monday, March 17, 2025
हमारे राज्य कुड़ेली उपचुनाव - बीजेपी से रेवा यादव और कांग्रेस...

कुड़ेली उपचुनाव – बीजेपी से रेवा यादव और कांग्रेस अभी नहीं तय कर सकी अपना उम्मीदवार

-

00 कांग्रेस से साहू समाज का हो सकते हैं दावेदार
00 भाजपा नेत्री हेमलता पैकरा के निधन के पश्चात खाली हुई थी

कोरिया / कोरिया जिला पंचायत का निर्वाचन क्षेत्र क्रमांक 8 कूड़ेली काफी हाई प्रोफाइल सीट माना जाता है। विधानसभा चुनाव के ठीक पहले होने जा रहे इस कुड़ेली उपचुनाव के नजीतो का फायदा क्षेत्र के सभी राजनैतिक दल के लोग उठाना चाहेंगे। यही कारण है की
सामान्य वर्ग के लिए आरक्षित इस सीट पर दिग्गज अपनी किस्मत आजमाएंगे।

बीते चुनाव में भारतीय जनता पार्टी की तेजतर्रार नेत्री स्वर्गीय हेमलता पैकरा ने जीत हासिल की थी। उन्होंने कांग्रेस प्रत्यासी को करारी हार से सामना कराया था। स्वर्गीय हेमलता पैकरा का निधन 28 जनवरी 2018 को होने की वजह से यह सीट खाली हो गई थी। अब इस सीट पर उपचुनाव जून माह के अंत तक होने की संभावना व्यक्त की जा रही है।

एक नजर 2015 का चुनाव परिणाम पर –
हेमलता सिंह 5780 मत,
अरुण कुमार साहू 4456,
पंकज पांडे 4106,
किशन टोप्पो 2788,
यवत कुमार सिंह 2551,
लीलावती पैकरा 1721,
कमलेश प्रसाद यादव 1366,
पारसनाथ राजवाड़े 753,
विकास सिंह 373,
शिवलाल एक्का 311,
छत्रपाल राजवाड़े 304,
राम कुमार मानिकपुरी 145,
शांति सिंह 179 मत

वर्ष 2018 के अंत में छत्तीसगढ़ सरकार के विधानसभा चुनाव होने हैं इसलिए बैकुंठपुर के लिए इस चुनाव को सत्ता का सेमीफाइनल माना जा सकता है। भारतीय पार्टी की ओर से मंत्री प्रतिनिधि रेवा यादव मैदान में ताल ठोक चुके हैं। क्षेत्र में 24 ग्राम पंचायत के मतदाता वोट डालते हैं। रेवा यादव का प्रचार आरंभ हो चुका है , उनके द्वारा अपने समर्थकों के साथ गांव-गांव में बैठकों का दौर जारी कर दिया गया है। हैरानी की बात तो यह है कि कई कांग्रेसी भी उनका समर्थन करने के साथ ही प्रचार भी कर रहे हैं। जबकी कांग्रेस अभी अपना उम्मीदवाद तय ही नहीं कर सका है। आकड़ो के अनुसार युवा चेहरा पंकज पांडे यहां से सशक्त दावेदार हैं पिछले चुनाव में बस 4106 मत प्राप्त कर तीसरे स्थान पर रहे। वहीं कांग्रेस की ओर से ही साहू समाज के अरुण साहू 4456 प्राप्त कर दूसरे स्थान पर रहे। अभी साहू समाज की मंत्री भैयालाल राजवाड़े से नाराजगी को देखते हुए कांग्रेस साहू मतदाताओं को साधने के लिए अध्यक्ष मार्केटिंग सोसायटी अध्यक्ष अरुण साहू पर दांव खेलना लगभग तय है।

पिछले चुनाव में भारतीय जनता पार्टी की ओर से एकमात्र प्रत्याशी हेमलता पैकरा रही है। जबकि कांग्रेस की ओर से अरुण साहू, यवत सिंह और पंकज पांडे तीन-तीन तीन उम्मीदवार मैदान में रहे है। जिससे हेमलता पैकरा 5780 मत प्राप्त करने के बाद चुनाव जीत गई थी। लेकिन इस उपचुनाव में विधायक प्रतिनिधि रेवा यादव के चुनाव में उतरने के बाद यह चुनाव काफी दिलचस्प होता नजर आ रहा है। जिस प्रकार उनका प्रचार-प्रसार आरंभ हो चुका है। हालाँकि भाजपा से इस सीट के लिए एकमात्र इनका ही नाम सामने आया और पार्टी ने दूसरे किसी और के नाम नहीं आने पर इनकी दावेदारी को मान ली है।

आपको बता दे की चुनाव संपन्न होने में अभी लगभग 1 माह से भी अधिक का समय शेष है इसलिए जल्दबाजी में किसी भी प्रकार का कयास लगाना सही नहीं होगा। लेकिन इतना तो तय है कि रेवा यादव के चुनाव मैदान में उतरने से सारे जिले के नेताओं की निगाहें इसी सीट पर लग जाएगी इनके सामना में उतरने विपक्षी को सोचने में मजबूर होना पड़ेगा चुकीं चुनाव क्षेत्रों में इनकी जबरजस्त पकड़ है और रेवा यादव बूथ के एक एक कार्यकर्ताओं को बखूबी नाम से जानते है उनसे मिलते जुलते आ रहे है। कुछ इन्ही कारणों से यह सीट रेवा यादव की झोली में जाती आसानी से दिखाई पड़ रही है।

Latest news

मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से की सौजन्य मुलाकात

नई पुनर्वास और आत्मसमर्पण नीति की सफलता से कराया अवगत, कहा बस्तर के...

ट्रांसजेंडर अधिकारों पर कार्यशाला संपन्न, सांस्कृतिक कार्यक्रम और फैशन शो बने आकर्षण का केंद्र

रायपुर, 17 मार्च 2025: छत्तीसगढ़ मितवा संकल्प समिति द्वारा ट्रांसजेंडर व्यक्तियों के अधिकारों...

19 नक्सलियों ने किया आत्मसमर्पण, 29 लाख के इनामी 10 माओवादी भी शामिल

बीजापुर। साउथ बस्तर डिविजन और पामेड़ एरिया कमिटी से जुड़े 19 नक्सलियों ने...
- Advertisement -

राम नवमी, हवन और कन्‍या पूजन के लिए क्‍या है शुभ मुहूर्त, चैत्र नवरात्रि अष्टमी और नवमी कब ?

नई दिल्ली / चैत्र शुक्‍ल प्रतिपदा से नवरात्रि प्रारंभ होती हैं. इसी दिन से...

वैज्ञानिकों ने ढूंढा कैंसर से बचाव के लिए कोशिकाओं के इस्तेमाल का नया तरीका

नई दिल्ली  / ऑस्ट्रेलियाई वैज्ञानिकों ने कैंसर से बचाव से जुड़ी एक नई प्रक्रिया खोजी है, जो...

Must read

You might also likeRELATED
Recommended to you

error: Content is protected !!