अंबिकापुर / मुख्यमंत्री डॉं . रमन सिंह ने शिक्षाकर्मियों के संविलियन की घोषणा कर दी है। शीघ्र ही मंत्रिमंडल की बैठक लेकर जल्द ही इसकीआधिकारिक घोषणा की जाएगी। आखिरकार आज प्रदेश के लाखों शिक्षाकर्मियों के चेहरे पर मुस्कान की घड़ी आ ही गई। संविलियन की मांग को लेकर सालों से सरकार की ओर निगाह रखे शिक्षाकर्मियों को संविलियन का तोहफा मिल ही गया। अंबिकापुर में विकास यात्रा के दौरान आयोजित सभा में बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह की मौजूदगी में मुख्यमंत्री डा.रमन सिंह ने शिक्षाकर्मियों के संविलियन का ऐलान कर दिया।
डाॅ.रमन सिंह ने कहा कि शैक्षणिक गुणवत्ता में सुधार लाने के पीछे प्रदेश के शिक्षाकर्मियों की बड़ी भूमिका रही है, लेकिन उन्हें मिलने वाली सुविधाओं में एक बड़ा अंतर रहा है। पिछले दिनों शिक्षाकर्मियों की मांगों की मांगों के विस्तृत अध्ययन के लिए सरकार ने मुख्य सचिव की अध्यक्षता में हाईपावर कमेटी का गठन किया था, जिसकी रिपोर्ट 8 जून को सरकार को मिल गई है।रिपोर्ट के अध्ययन के बाद सरकार ने शिक्षाकर्मियों के संविलियन को हरी झंडी दे दी है। मुख्यमंत्री ने कहा कि जल्द ही कैबिनेट की बैठक बुलाकर शिक्षाकर्मियों के संविलियन के मसौदे पर मुहर लगा दी जाएगी।
मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह अंबिकापुर में आयोजित सभा को संबोधित करते हुए कहा कि हम गरीबों को 50 हजार स्मार्ट फोन बांटेंगे। आप मुख्यमंत्री से सीधे हैलो-हैलो कर सकते हैं। 37 लाख परिवार को आयुष्मान भारत योजना के तहत 5 लाख रुपए तक का ईलाज हो सकेगा। यह प्रधानमंत्री की महत्वकांक्षी योजना है। उनके आशीर्वाद से अब गरीबों को ईलाज के लिए पैसों की चिंता करने की जरुरत नहीं है। आज अमित शाह के नेतृत्व में हम देश के 20 राज्यों में भाजपा की सरकार बना चुके हैं।