केशकाल से वरेन्द्र सिरसांट की रिपोर्ट / ग्राम गट्टीपलना में एक कलयुगी दादा ने अपने चार साल की मासुम पोती के साथ बलात्कार कर हत्या कर दी।
घटना फरसगांव थाना छेत्र अन्तर्गत की है जहां घर के बाहर खेल रही पोती को उसने घर के अंदर बुलाया और फिर उसके साथ बलात्कार किया।और दोनों हाथो से गला दबा कर चार साल की मासुम को मार डाला। किसी को बात का पता ना चले इसलिए बच्ची के शव को घर के बाड़ी में पैरा के नीचे छुपा दिया था।
घर पर जब बच्ची नहीं मिली तो परिवार वाले और गांव वाले परेशान होकर खोजबीन शुरू कर दी।इसी बीच देर रात करीब एक बजे दादा ने पैरा से बच्ची के शव को निकालकर पास के डबरी में फेंक दिया और घर लौटकर चुपचाप सो गया। अगले दिन परिजनों ने थाने में FIR दर्ज करायी। जिसके बाद पुलिस ने पड़ताल शुरू की, लेकिन कुछ पता नहीं चला। किसी को शक ना हो, इसलिए वो भी झूठ का बच्ची को ढूंढने का नाटक करता रहा।
इसी दौरान गांववालों ने डबरी में बच्ची के शव को देखा और पुलिस को इसकी सूचना दी।
नग्न अवस्था में मिले बच्ची के शव और हालात देख कर रेप की पुष्टि कर रहे थे। पुलिस ने उसी आधार पर जांच आगे बढ़ाई। पुलिस ने जब घटनास्थल का मुआयना किया, तो डबरी के नजदीक ही बच्ची के कपड़े और दादा की लूंगी में खुन के धब्बे मिले। कपड़े की पहचान होने पर पुलिस ने कड़ाई से पूछताछ की जिसके बाद दादा ने अपना जुल्म कबूल कर लिया।
