Advertisement Carousel

पवन कश्यप बने हिन्दू महासभा के जिला अध्यक्ष, उपाध्यक्ष अनुज यादव, महामंत्री ललन पाल नियुक्त

वसीम बारी – रामानुजगंज – बलरामपुर / वि.ख.रामचन्द्रपुर क्षेत्र के युवा हृदय सम्राट पवन कश्यप को अखिल भारत हिन्दू महासभा छत्तीसगढ़ के बलरामपुर जिला अध्यक्ष तथा उपाध्यक्ष अनुज यादव को एवं महामंत्री ललन पाल को बनने पर क्षेत्रीय युवाओं में हर्ष ब्याप्त है।

विगत बैठक में अखिल भारतहिन्दू महासभा कार्य समिति से प्राप्त अधिकार के अनुसार रामचन्द्रपुर पंचायत के प्रतिष्ठित व्यक्ति पवन कश्यप का हिन्दू महासभा के प्रति निष्ठा को देखते हुए अपार हर्ष के साथ छत्तीसगढ़ के बलरामपुर जिला अध्यक्ष के पद पर नियुक्त किया गया है। इस आशा के साथ कि हिन्दू विचारों को जन-जन तक पहुंचाते हुए पार्टी के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष स्वामी श्रद्वानन्द शंकराचार्य कुर्तकोटी, भिक्षु उत्तम शंकराचार्य भारती कृष्णतीर्थ, महन्त दिग्विजय नाथ, भाई परमानंद वीरसारवकर आदि महापुरुषों के सिद्धांतों से देश की जनता को अवगत करायेंगे तथा अखिल भारत हिन्दू महासभा के वर्तमान राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं प्रदेश अध्यक्ष गणेश यादव के हाथों को मजबूती प्रदान करते हुए राष्ट्र रक्षा, धर्म रक्षा, जीवन रक्षा एवं राजनीति का हिन्दूकरण के कार्यों में सहयोग देते हुए संगठन को सुदृढ़ बनाने ताकि भारत हिन्दू राष्ट्र के साथ पुनः विश्व गुरु पद पर प्रतिष्ठित हो सके।


अ.भा.हि. महासभा के प्रदेश अध्यक्ष गणेश यादव तथा प्रदेश महामंत्री एवं कोषाध्यक्ष देवेन्द्र कुमार गुप्ता ने पवन कश्यप को शुभकामनाएं दिया।

इस अवसर पर अखिल भारत हिन्दू महासभा के नवनियुक्त बलरामपुर जिला अध्यक्ष पवन कश्यप ने संवाददाता वसीम बारी को बताया कि जिस विश्वास के साथ मुझे यह दायित्व सौंपा गया है मैं उसका निर्वहन पूरी निष्ठा के साथ करूंगा तथा हिन्दू महासभा के संविधान के अन्तर्गत कार्य करते हुए हिन्दुत्व का प्रचार प्रसार हेतु अपने निकटतम संबंधियों और मित्रों को भी हिन्दू महासभा का सदस्य बनाने हेतु प्रेषित करूंगा।

error: Content is protected !!