Advertisement Carousel

विश्व कप के दौरान महिला पत्रकार को चुंबन देने वाले ने माफी मांगी

बर्लिन / विश्व कप की कवरेज कर रही जर्मन टीवी की एक पत्रकार को पकड़कर चुंबन देने वाले रूसी फुटबालप्रेमी ने माफी मांग ली है ।

जर्मनी के सार्वजनिक प्रसारक डाइचे वेले ने दिखाया कि एक वीडियो कॉल में उस व्यक्ति ने कोलंबियाई पत्रकार जूलियेथ गोंजालेज थेरान से कहा ,‘ मैं आपसे तहेदिल से माफी मांगता हूं ।’’

उसने कहा ,‘‘ मैने लापरवाही से काम किया और मैने यह नहीं सोचा कि इससे आपको कितनी परेशानी हुई होगी ।’’ कोलंबयाई पत्रकार थेरान रूस के सरांस्क शहर में रिपोर्टिंग कर रही थी तभी अचानक एक व्यक्ति ने एक हाथ से उसकी कलाई और दूसरे से सीना पकड़कर गाल पर चुंबन दे दिया ।

उस व्यक्ति ने कहा कि उसने अपने दोस्त से शर्त लगाई थी कि वह किसी पत्रकार को गाल पर चुंबन दे सकता है या नहीं । उसने थेरान के लाइव कवरेज पर आने का इंतजार किया ।

error: Content is protected !!