Advertisement Carousel

11 दिन रहे जेल में संकेत समेत 12 आप नेताओं को मिली जमानत

रायपुर / आम आदमी पार्टी के प्रदेश संयोजक संकेत ठाकुर समेत 12 पार्टी नेताओं को जमानत मिल गई है। इन्हें 11 दिन जेल में रहने के बाद जमानत मिली है। इन नेताओं ने 14 जून को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के भिलाई दौरे के वक्त रायपुर एयरपोर्ट पर उनसे मिलने की कोशिश की थी। सफल न होने पर इन्होंने वहां नारेबाजी शुरु कर दी थी। पुलिस ने इन्हें हंगामा मचाने के आरोप में गिरफ्तार कर लिया था। 14 जून को आप के 14 नेताओं को गिरफ्तार किया गया था। इनमें से 2 को पिछले बुधवार को ही जमानत मिल गई थी, बाकी बचे हुए 12 नेताओं को आज बेल मिली। गिरफ्तारी के 2 दिन बाद इन नेताओं पर और अन्य धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया था। इसकी वजह से जमानत नहीं हो पा रही थी। पार्टी के अन्य नेता और कार्यकर्ता इनकी रिहाई की कोशिश में लगे हुए थे।

error: Content is protected !!