** पत्थलगांव में उर्दू भाषा की विकास साहित्यिक सम्मेलन व नशिस्त कार्यक्रम आयोजित
बलरामपुर से वसीम बारी / छत्तीसगढ राज्य उर्दू अकादमी द्वारा जिला जशपुर के पत्थलगांव मे उर्दू भाषा विकास हेतु साहित्यिक सम्मेलन, नशिसत व सम्मान समारोह आयोजित किया गया।
कार्यक्रम मे छत्तीसगढ राज्य उर्दू अकादमी की उपाध्यक्ष व राष्ट्रीय कार्य समिति सदस्य भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा नजमा अजीम खान ने संबोधित करते हुए कहा कि उर्दू किसी कौम की भाषा नही अपितु मीठी जुबान है जो भारत के गंगा जमुना तहजीब को मजबूत करती है महिलाओं को शिक्षा और कौशल विकास योजना से जुड़ने की अपील की। केन्द्र व राज्य सरकार अल्पसंख्यको के विकास के लिए प्रतिबद्ध है।अल्पसंख्यक समुदाय के लोग शासन के कल्याणकारी योजनाऔ का लाभ ले। कार्यक्रम मे कौमी तराने व नात प्रस्तुत किया जाकर उर्दू भाषा विकास मे योगदान देने वाले जानकारो व मेघावी छात्र छात्राऔ को प्रमाण पत्र, स्मृति चिह्न व शाल भेट कर सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम मे भारतीय जनता पार्टी महिला मोर्चे की अध्यक्ष श्रीमति रेणु विश्वास, श्रीमति भारती शर्मा अल्पसंख्यक मोर्चे के अध्यक्ष खुर्शीद आलम युवा मोर्चे के श्री अंकित बंसल, समाजसेवी पत्रकार मातु शर्मा मुस्लिम समुदाय से मौलाना अलताफ रजा, जनाब इस्माइल, अनवर खान, मो.ईसराइल, मो.अकरम खान, मोहम्मद बदरूददीन, मो.साकीर खान, तैययब खान व भारी तादाद मे मुस्लिम समुदाय की महिलाए सहित प्रशासनिक अधिकारीगण एसडीएम श्री भगत तहसीलदार श्री चन्द्रा, मंडल संयोजक श्री मिर्धा विकास खंड शिक्षा अधिकारी श्रीमति मिंज एबीईऔ श्री चौहान तथा महिला बाल विकास विभाग की परियोजना अधिकारी उपस्थित रही।