नई दिल्ली / गूगल फीफा विश्व कप 2018 के हर दिन को अपने डूडल के साथ सेलिब्रेट कर रहा है. फीफा विश्व कप के 14वें दिन भी गूगल ने फीफा विश्व कप के ग्रुप ई और ग्रुप एफ के देशों के डूडल बनाए है.
गूगल द्वारा ब्राजील, कोस्टा रिका, सर्बिया, स्विट्जरलैंड, गर्मनी, मेक्सिको, साउथ कोरिया और स्वीडन का डूडल बनाया गया है. इस तरह गूगल द्वारा हर देश के लिए कुछ 8 डूडल बनाए गए हैं. अगर आप गूगल के डूडल पर क्लिक करते हैं तो यह आपको सीछे फीफा विश्व कप में अब तक खेले गए मैचों और होने वाले मैचों की लिस्ट पर ले जाएगा.
सभी देशों के डूडल उनके देश में फुटबॉल के प्रति लगाव को कैसे सेलिब्रेट किया जाता है यह दर्शाते हुए हैं. पहले डूडल दक्षिण कोरिया को दर्शा रहा है. इसमें फैन्स टीवी पर फुटबॉल देखते हुए अपनी टीम को चियर करते हुए नजर आ रहे हैं. दक्षिण कोरिया के आर्टिस्ट सुबिन यांग का कहना है, फुटबॉल कोरिया के लोगों का हमेशा से ही पसंदीदा खेल रहा है. जब भी हमारे देश की टीम मैच जीतती है तो हमारे देश को गर्व महसूस होता है. बाकी दुसरे खेलों की तरह फुटबॉल देश के लोों को एक साथ लाता है.