Advertisement Carousel

बेबाक पत्रकारिता के लिए छत्तीसगढ़ रत्न सम्मान से पत्रकार वसीम बारी सम्मानित

** नेता प्रतिपक्ष छत्तीसगढ़ विधानसभा टी एस सिंह देव ने प्रशस्ति पत्र और स्मृति चिन्ह भेंट कर छत्तीसगढ़ रत्न सम्मान से नवाजा
** राजेंद्र जैन द्वारा आयोजित कार्यक्रम में विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट कार्य करने वालों को किया गया सम्मानित

बलरामपुर जिले के वरिष्ठ एवं अनुभवी पत्रकार वसीम बारी को उत्कृष्ट पत्रकारिता के लिए छत्तीसगढ़ रत्न सम्मान से सम्मानित किये जाने से मीडिया साथी सहित उनके प्रशंसकों में हर्ष ब्याप्त है और क्षेत्र में एक दूसरे को मुंह मीठा कर बधाई देते नजर आयें।

विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट कार्य करने वालों की उत्साहवर्धन हेतु जान समाज सेवक राजेन्द्र जैन द्वारा अम्बिकापुर में स्थित माता राजमोहनी देवी भवन में 30 जून को छत्तीसगढ़ रत्न सम्मान समारोह का भव्य आयोजन किया गया था जिस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि रामसेवक पैकरा मंत्री गृह, जेल एवं लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी छत्तीसगढ़ शासन, कमलभान सिंह सांसद सरगुजा, विशिष्ट अतिथि टी एस सिंह देव नेता प्रतिपक्ष छत्तीसगढ़ विधानसभा, अखिलेश सोनी जिलाध्यक्ष भाजपा सरगुजा थें।

गृहमंत्री श्री पैकरा सहित सांसद सरगुजा अपने ब्यस्त कार्यक्रम के कारण उपस्थित नहीं हो सके तो वहीं जिलाध्यक्ष भाजपा सरगुजा भी विदेश दौरे पर हैं। विशिष्ट अतिथि टी एस सिंह देव नेता प्रतिपक्ष कार्यक्रम में उपस्थित होकर मौजूद लोगों का दिल जित लिए। माँ सरस्वती की आरती कर कार्यक्रम की शुरुआत की गयी। कार्यक्रम में मौजूद लोगों का दिल छत्तीसगढ़ के लोकप्रिय लोक गायक भाई संजय सुरीला ने सुरीली आवाज में लोक गीत प्रस्तुत कर समां बांध दिया। कार्यक्रम का अध्यक्षता प्रवीण गुप्ता अध्यक्ष प्रशासनिक कमेटी राज्य अधिवक्ता परिषद् एवं अशोक दुबे अध्यक्ष सरगुजा अधिवक्ता संघ द्वारा किया गया। विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट कार्य करने वाले कुल 32 लोगों को कार्यक्रम में सम्मानित कर उत्साहवर्धन किया गया। इस मौके पर टी एस सिंह देव नेता प्रतिपक्ष छत्तीसगढ़ विधानसभा के द्वारा उत्कृष्ट पत्रकारिता के लिए बलरामपुर जिले से वसीम बारी को प्रशस्ति पत्र और स्मृति चिन्ह भेंट कर छत्तीसगढ़ रत्न सम्मान से सम्मानित करते हुए अपने उद्बोधन में कहा कि अमेरिका में जब एक पत्रकार खबर छापता है तो वहां के राष्ट्रपति तुरंत अपना प्रक्रिया देते हैं। वहां किसी पत्रकार को झूठे और फर्जी मामले में फंसा कर जेल नहीं भेजा जाता है। सम्मानित लोगों को बधाई एवं असंख्य शुभकामनाएं भी दिया।

इस अवसर पर राजेन्द्र जैन ने कहा कि वसीम बारी बलरामपुर जिले से विगत 15 वर्षों से पत्रकारिता कर रहे हैं कयी उतार चढ़ाव इनके जीवन में आए किन्तु अपने लेखनीय के साथ कभी समझौता नहीं किया और वर्तमान में सलाम छत्तीसगढ़ एवं दैनिक दैनन्दिनी अखबार के लिए पूरी ईमानदारी से कार्य कर रहे हैं और जन हित से जुड़ी अनेक मामले प्रकाशित कर संबंधित विभाग के आला अधिकारियों को कार्यवाही हेतु बाध्य किये हैं। निष्ठापूर्वक कार्य को देख कर छत्तीसगढ़ का पहरेदार के सौजन्य से आयोजित छत्तीसगढ़ रत्न सम्मान समारोह के निर्णायक कमेटी द्वारा यह निर्णय लिया गया कि विशिष्ट अतिथि टी एस सिंह देव नेता प्रतिपक्ष छत्तीसगढ़ विधानसभा के हाथों छत्तीसगढ़ रत्न सम्मान से सम्मानित कराने का और आज वसीम बारी को सम्मानित किया जाना हमारे लिए भी हर्ष की बात है। सम्मानित लोगों को बधाई एवं असंख्य शुभकामनाएं दिया।

इस अवसर पर कार्यक्रम का अध्यक्षता कर रहे प्रवीण गुप्ता ने कहा कि उत्कृष्ट कार्य करने के लिए और वसीम बारी को बेस्ट रिपोर्टिंग और बेबाक लेखनीय को देख कर छत्तीसगढ़ रत्न सम्मान से सम्मानित किया गया है। उन्होंने अपना आशीर्वाद देते हुए कहा कि एक पत्रकार को कभी भी दरबारी नहीं बनना चाहिए, बाहर से जो आपके उपर बादल मंडरा रहें हैं वो अब नहीं मंडराएंगे। दुष्यंत कुमार की कविता का एक छोटा सा हिस्सा याद कर कहा कि “मत कहो आकाश में कोहरा घना है, यह किसी की व्यक्तिगत आलोचना है” इस दौरान मुख्य रूप से आचार्य दिग्विजय सिंह तोमर, युसुफ खान, दुलार साय, मीरा रवि, पूनम शर्मा, शिवानी सहित पार्षद ईस्लाम अंसारी व अन्य बहुत सारे लोग उपस्थित थें।

अधिवक्ता संघ के जिला अध्यक्ष अशोक दुबे केन्द्रीय जेल अधीक्षक राजेंद्र गायकवाड़ ,राज्य अधिवक्ता परिषद प्रशासनिक कमेटी छत्तीसगढ़ के अध्यक्ष प्रवीण गुप्ता, वरिष्ठ साहित्यकार आचार्य दिग्विजय सिंह तोमर वरिष्ठ अधिवक्ता शुशील शुक्ला और राजेन्द्र जैन के मुख्य अतिथि में छत्तीसगढ़ के विभिन्न क्षेत्रो मे उल्लेखनीय कार्य करने के लिए अनेक व्यक्ति और संस्थाओं सम्मानित किया गया। इस अवसर पर छत्तीसगढ़ शबरी सेवा संस्थान लखनपुर जिला सरगुजा के प्रदेश सचिव सुरेन्द्र साहू को मानसिक विकलांग बच्चों के निशुल्क स्वास्थ्य सेवा एंव जाच परामर्श करने के लिए समाज सेवा के क्षेत्र मे कार्य के लिए छत्तीसगढ़ रत्न सम्मान से सम्मानित किया गया अतिथियों द्वारा उन्हें प्रमाण पत्र और स्मृति चिन्ह से सम्मानित किया गया।

उल्लेखनीय है कि सुरेन्द्र साहू 20 वर्षों से और समाज सेवा के क्षेत्र मे लगातार कार्य कर रहे है सुरेन्द्र साहू को पुर्व मे भी अनेकं संस्थाओं ने सम्मानित किया है सुरेन्द्र साहू लगातार बाल अधिकार, महिला जागरूकता कार्यक्रम, नशा मुक्ति जागरूकता कार्यक्रम, स्वयं सहायता समूहों कि गठन, वृक्षारोपण, मानव तस्करी के खिलाफ जनजागरूकता कार्यक्रम, मानसिक विकलांग बच्चों के लिए निशुल्क स्वास्थ्य शिविर, वरिष्ठ नागरिकों के लिए सरगुजा जिला मे बहुसेवा केन्द्रों कि संचालन, मुगेली जिला मे वृद्बाआश्रम का संचालन, सुरजपुर जिला मे घरेलू हिंसा से पिडित महिलाओं के लिए निशुल्क कानूनी सहायता प्रदान करना सहित अनेक कार्य कर रहे है। छत्तीसगढ़ शबरी सेवा संस्थान के सचिव सुरेन्द्र साहू को पुर्व मे नेहरु युवा केन्द्र संगठन सरगुजा द्वारा जिला युवा पुरस्कार, नेहरू युवा केन्द्र रायपुर द्वारा राज्य युवा पुरस्कार, जन कल्याण परिषद द्वारा छत्तीसगढ़ राज्य पर्यावरण जागरूकता पुरस्कार, युवा मंडल वर्धा महाराष्ट्र द्वारा स्वामी विवेकानंद रास्ट्रीय युवा पुरस्कार, ईलाहाबाद मे पवहारी शरण द्विवेदी स्मृति समाज सेवी पुरस्कार, अखिल भारतीय आदिम जाति सेवक संघ नई दिल्ली द्वारा आदिवासी सेवा सम्मान, छत्तीसगढ़ राज्य बाल संरक्षण आयोग रायपुर द्वारा बाल गौरव सम्मान, साहित्य अकादमी नई दिल्ली एंव मैथिल प्रवाहिका द्वारा छत्तीसगढ़ गौरव रत्न सम्मान ,छत्तीसगढ़ ब्लड सेन्टर भिलाई द्वारा रक्त मित्र सम्मान, मानसिक विकास केन्द्र बिलासपुर द्वारा सेवा सनद सम्मान से सम्मानित किया गया है।उल्लेखनीय है कि सुरेन्द्र साहू पूर्व मे बाल कल्याण समिति सरगुजा के सदस्य के रूप मे 3 वर्षो से लगातार बाल अधिकार पर कार्य किये है ।वर्तमान मे सुरेन्द्र साहू किशोर न्याय बोर्ड सरगुजा के सदस्य एंव छत्तीसगढ़ शबरी सेवा संस्थान लखनपुर जिला सरगुजा के प्रदेश सचिव के रूप मे कार्य कर रहे है। इस सम्मान समारोह मे बाल अधिकार के काम कर रहे कवर्धा से आस्था सेवा समिति के दौलत राम कश्यप, अंचल सिन्हा अंम्बिकापुर, नीरज साहू सुरजपुर, अनिल हरदहा खम्हरिया उदयपुर को भी छत्तीसगढ़ गौरव रत्न सम्मान से सम्मानित किया गया है।

कार्यक्रम मे छत्तीसगढ़ के अनेकं व्यक्ति और संस्थाओं को सम्मानित किया गया। इस अवसर नेता प्रतिपक्ष श्री टी एस सिंहदेव ने सभी सम्मानित व्यक्ति और संस्थाओं के कार्यों को सराहा और आगे भी अच्छे से कार्य करने को कहा।

error: Content is protected !!