रायपुर / छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष भूपेश बघेल के आदेशानुसार आगामी आदेश तक प्रवीण कुमार जैन मनेन्द्रगढ़ जिला कोरिया को छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस खेल-कूद प्रकोष्ठ का अध्यक्ष नियुक्त किया है। संगठन में सभी वर्गो को समाहित करते हुये एक पखवाड़े में प्रदेश कार्यकारिणी एवं जिला अध्यक्षों की सूची प्रदेश कांग्रेस कार्यालय में प्रस्तुत कर अनुमोदन प्राप्त करें।
राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी के भावनाओं के अनुरूप प्रदेश कांग्रेस कमेटी के निर्देशन में कांग्रेस पार्टी की रीति-नीति एवं सिद्धांतों पर चलते हुये प्रदेश में खेल-कूद से जुड़े युवाओं के सर्वागींण विकास के लिये तत्परतापूर्वक काम करने की जिम्मेदारी प्रवीण कुमार जैन को सौपी गयी है। प्रकोष्ठ की मासिक गतिविधियों से प्रदेश मुख्यालय को अवगत कराने के लिये कहा गया है।
