रायपुर / मौजूदा हालातों में छत्तीसगढ़ की राजनीति बेहद ही दिलचस्प हो गई है और ऐसी ही दिलचस्प ख़बरें छत्तीसगढ़ कांग्रेस कमेटी से भी आ रही हैं। ताज़ा खबरों के मुताबिक छत्तीसगढ़ कांग्रेस कमेटी के प्रदेश अध्यक्ष ने सभी जिला अध्यक्षों और ब्लॉक अध्यक्षों को फरमान जारी करते हुए कहा है कि अगर विधानसभा चुनाव लड़ना है तो अपने पदों से इस्तीफ़ा देना पड़ेगा। पार्टी के एक आम कार्यकर्ता अजय शर्मा ने अपनी पीड़ा व्यक्त करते हुए कहा है कि अगर पार्टी के बड़े नेता और मुखिया ही ऐसे काम करेंगे तो पार्टी का आम कार्यकर्ता क्या करेगा क्योंकि 15 साल से कांग्रेस पार्टी सत्ता से बाहर है और एक कार्यकर्ता जो की पार्टी के प्रति समर्पित है, वह चाहता है कि उसे भी एक कुशल नेतृत्व मिले, लेकिन छत्तीसगढ़ कांग्रेस कमेटी में ना कोई नेतृत्व है और हर व्यक्ति सिर्फ और सिर्फ मुख्यमंत्री बनने का सपना देख रहा है किंतु कोई ये नहीं सोच रहा है कि पार्टी सत्ता में कैसे आए?
अजय शर्मा ने आगे कहा कि चुनाव में टिकट योग्यता के आधार पर ही मिलनी चाहिए फिर वो पद पर कार्यरत हैं या नहीं लेकिन कहीं न कहीं इसके विपरीत चाटुकारिता और धन बल की पात्रता, योग्यता पर भारी पड़ जाती है। पार्टी में अनुशासनहीनता और गुटबाज़ी पर पार्टी के मुखिया को ध्यान देना चाहिए लेकिन संगठन में असंतोष बढ़ते जा रहा है और ऐसा ही चलता रहा तो पार्टी का अस्तित्व ही खतरे में पड़ जाएगा और विरोधियों को टिप्पणी करने का मौका मिला जाएगा।
अजय शर्मा ने मीडिया के माध्यम से पार्टी के सभी नेताओं और पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री राहुल गांधी से आग्रह किया है कि वे यथाशीघ्र स्वयं इस गंभीर विषय को संज्ञान में लेकर उचित निर्णय लें।
