भोपाल / प्रदेश सरकार विधानसभा चुनाव के मद्देनजर जनता के लिए कई तरह की सुविधाएं मुहैया कराने में लगी हुई है. इसी कड़ी में अब प्रदेश सरकार बिजली उपभोक्ताओं को तोहफा देने जा रही है. बिजली बिल माफी योजना के तहत सरकार ने 5179 करोड़ रुपये के बिजली बिल को माफ करने का फैसला लिया है जिससे तकरीबन 16 लाख उपभोक्ताओं को राहत मिलेगी.
भोपाल में सीएम शिवराज आज बिजली बिल माफी का ऐलान करेंगे. योजना के तहत पंजीयन कराने वाले मजदूरों को 200 रुपये महीने फ्लेट रेट पर बिजली बिल मिलेगी. भोपाल के छोला दशहरा मैदान में कार्यक्रम में सीएम शिवराज इस योजना का लागू करेंगे. सरल बिजली बिल स्कीम के तहत लोगों को फायदा मिलेगा. मुख्यमंत्री शिवराज संबल योजना को लेकर आज मंत्रालय में वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए कलेक्टर और जनप्रतिनिधियों से चर्चा करेंगे. मुख्यमंत्री ने कलेक्टरों को निर्देश जारी कर पात्र श्रमिकों को इस योजना में शामिल करने के निर्देश दिए. मुख्यमंत्री ने योजना का हर दिन रिव्यू करने के निर्देश कलेक्टरों को दिए है.
