Advertisement Carousel

अमित के सवाल पर मिला जवाब, पीएम आवास पूर्ण करने की समय सीमा बताना सम्भव नहीं – पंचायत मंत्री

** मरवाही क्षेत्र में 17032 आवास स्वीकृत
रायपुर / मरवाही विधानसभा क्षेत्र में 17032 परिवारों का प्रधानमंत्री आवास स्वीकृत किया गया है जिसमें से 8425 आवास पूर्ण कर लिए गए हैं तथा शेष आवासों के निर्माण कार्य को पूर्ण करने की समय सीमा बताना संभव नहीं है।

मरवाही विधायक अमित जोगी के सवाल के जवाब में यह जानकारी मंगलवार को विधानसभा में पंचायत मंत्री अजय चंद्राकर ने दिया। विधायक अमित जोगी ने पंचायत मंत्री से पूछा था की मरवाही विधानसभा क्षेत्र में 1 जून 2018 तक कुल कितने परिवारों के आवास प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर्गत स्वीकृत हुए हैं और इनमें से कितने पूर्ण हुए हैं तथा अपूर्ण आवास कब तक पूर्ण किए जाएंगे ? इस सवाल के जवाब में मंत्री अजय चंद्राकर ने बताया की वित्तीय वर्ष 2016-17 में 4624 आवास स्वीकृत किए गए थे जिनमें से 4246 आवास पूर्ण कर लिए गए हैं, वर्ष 2017-18 में 4769 आवास स्वीकृत किए गए थे जिनमें से 4179 आवास पूर्ण किए गए हैं तथा वर्ष 2018-19 में 7639 आवास स्वीकृत किए गए जिनमें से किसी भी आवास का कार्य पूर्ण नहीं हुए हैं और यह आवास कब तक पूर्ण होंगे इसकी समय सीमा बता पाना संभव नहीं है।

error: Content is protected !!