Advertisement Carousel

अलबर्ट पेलेस न्यू जर्सी अमेरिका में छत्तीसगढ़ उत्सव कार्यक्रम संपन्न, मुख्य वक्ता के रूप में राज्य सभा सांसद रामविचार नेताम ने अमेरिका निवासी छत्तीसगढ़ वासियों का दिल जीता

कलम – वसीम बारी !

रामानुजगंज / “कतरा कतरा समुंदर हो जाएगा ज्ञान नहीं था, मुट्ठी में कैद, अम्बर हो जाएगा अनुमान नहीं था”

ओवरसीज फ्रेण्डस ऑफ बीजेपी और आप सबके जज्बे को नमन करता हूँ मित्रों, वरना न्यू जर्सी अमेरिका में छत्तीसगढ़ उत्सव मनाना आसान नहीं था। छत्तीसगढ़ राज्य के बलरामपुर क्षेत्रान्तर्गत छोटा सा गाँव सनावल का लाल न्यू जर्सी अमेरिका में आयोजित सम्मेलन व सम्मान समारोह में मुख्य वक्ता के रूप में बोल रहें थें। रायल अलबर्ट पेलेस तालियों की गड़गड़ाहट और “छत्तीसगढ़ आगे बढ़” जैसे नारों से गुंज रही थी।

उक्ताशय की जानकारी भाजपा मंडल रामानुजगंज के मंडल अध्यक्ष ललन यादव एवं मंडल मीडिया प्रभारी ईरफान द्वारा पत्रकार वसीम बारी से विशेष भेंट कर दिया गया। उन्होंने बताया कि न्यू जर्सी अमरिका में ओव्हरसीज फ्रेंड्स ऑफ बीजेपी और भाजपा विदेश संपर्क विभाग के संयुक्त तत्वाधान में छत्तीसगढ़ उत्सव आयोजित सम्मेलन व सम्मान समारोह कार्यक्रम का आयोजन सफलतापूर्वक संपन्न हुआ। कार्यक्रम न्यू जर्सी में स्थित रायल अलबर्ट पेलेस हाल में आयोजित हुआ। कार्यक्रम में भाजपा अजजा मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष व राज्यसभा सांसद रामविचार नेताम और सरगुजा जिला भाजपा अध्यक्ष अखिलेश सोनी शामिल हुए। भाजपा विदेश संपर्क विभाग भारत से बाहर रहने वाले भारतीयों का संपर्क विभाग है। एनआरआई के माध्यम से भाजपा विदेशों में विभिन्न कार्यक्रम करते हुए समर्थन जुटाती है।

इस कार्यक्रम मे छत्तीसगढ़ के विकास को लेकर चर्चा हुई और प्रदेश के विकास और गरीब कल्याण के लिए किए जा रहे कार्यो के साथ साथ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की वक्ताओ ने सराहना की। बडी संख्या में एकजुट हुए। छत्तीसगढ़ के निवासी पर मौजूदा समय में अमेरिका निवासी छत्तीसगढ़ वासियों के इस सम्मेलन में प्रदेश में हो रहे विकास पर अप्रवासी भारतीये जिनका सीधा संबंध छत्तीसगढ़ से है ऐसे व्यक्तियों के साथ छत्तीसगढ़ वासियों का परस्पर सहयोग व संवाद मज़बूत हो, इन्हीं बातों को दृष्टिगत रखते हुए गंभीर मंत्रणा हुई।

उन्होंने बताया कि उक्त कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रूप में पूर्व मंत्री चन्द्रशेखर साहु, भाजपा किसान मोर्चा के प्रदेश मंत्री गौरी शंकर श्रीवास, भाजपा आर्थिक प्रकोष्ठ छत्तीसगढ़ के सदस्य ललित सिंघानिया, भाजपा छत्तीसगढ़ विदेश सम्पर्क विभाग के समन्वयक सोमेश चन्द्र पाण्डेय व प्रकाश लोधा शामिल हुए और उक्त आयोजित कार्यक्रम का संयोजक भाजपा विदेश सम्पर्क विभाग के पूर्व अध्यक्ष चन्द्रकांत पटेल भी उपस्थित थे।

रायल अलबर्ट पेलेस में उपस्थित अप्रवासी भारतीयों की व्याकुलता मुख्य वक्ता से सुनने हेतु जनसमूह की मुग्धता, छिपी न जाय छिपाए, चन्द शब्द मुख्य वृन्द से, सुनने को अकुलाये।

कथन वचन से प्रीतिकार, ज्यों मुखरित हो संत।
धन्य सभा सद हो गयें, धन्य हो गया मंच।।

error: Content is protected !!