कोरिया / इन दिनों चिरमिरी महापौर के0डोमरु रेड्डी अपने एम आई सी सदस्यों के साथ इलाके में सयुक्त दौरे पर है। दौरे के दौरान महापौर रेड्डी इलाके में व्याप्त समस्याओं से लगातार रूबरू हो रहे है जहां उन्हें पानी, बिजली एवं सफाई जैसी मूलभूत समस्याओं के साथ निगम अमले की भी शिकायत मिल रही है और मिल रही शिकायतों से महापौर रेड्डी खासे नाराज दिख रहे है। यही वजह है कि मीडिया के सवालों पर जवाब देते वक्त वो अपना आपा खो बैठे और जो बात उन्हें नही कहनी चाहिए कह डाली।
खैर अब बात सोशल मीडिया तक पहुँच चूँकि है और लोग तरह-तरह की बातों से मामले को हवा देने में लगे है। कई लोगों को महापौर द्वारा कही गई बातें सही लग रही है तो कई लोगों को यह बात हजम नही हो रही है।
देखें वीडियों ..आखिर क्या कहा जो आज जनचर्चा का विषय बन गया उनका ये बयान….
आपको बता दे कि इस दौरे के दौरान उन्होंने सम्पूर्ण क्षेत्र का जायजा लिया। वही निगम का बिजली शाखा और जल शाखा के मेंबर को अपने साथ रखा ताकि समस्याओं का तत्काल निराकरण किया जा सके।
इस दौरान हल्दीबाड़ी के शनिचरी बाजार, काला हीरा बाजार, कालीबाड़ी सहित आसपास के कई क्षेत्रो का दौरा किया।
