Advertisement Carousel

भाजपा किसान मौर्चा के नेता ने सौपा ज्ञापन, दी आंदोलन की चेतावनी

कोरिया / भाजपा किसान मौर्चा के प्रदेश उपाध्यक्ष लखनलाल श्रीवास्तव ने खड़गवां क्षेत्र में मूलभूत सुविधाओं को उपलब्ध कराने एवं बिजली व्यवस्था को लेकर चिरमिरी अनुविभागीय अधिकारी दशरथ सिंह राजपूत को ज्ञापन सौपा व निराकरण की मांग की।

किसान मोर्चा के प्रदेश उपाध्यक्ष लखनलाल श्रीवास्तव ने खड़गवां क्षेत्र के विभिन्न क्षेत्रों का दौरा किया तो पता चला कि ग्राम नेवरी, बारी और भी कई ऐसे गांव है जहाँ करीब दो वर्षों से ट्रांसफ़र्मा खराब हो गई है पर खड़गवां के कनिष्ट अधिकारी के द्वारा अभी तक इसको बदला नही गया, इससे प्रतीत होता है कि अधिकारी अपने कार्यो का सही निर्वहन नही करते है जिस कारण गांव वालों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। जबकि कई नग ट्रांसफ़र्मा विद्युत विभाग के पास पड़े है उसके वावजूद ट्रांसफ़र्मा को बदला नही जा रहा है। अगर मांगो को सात दिनों के अंदर नही मानी गई तो विद्युत विभाग खड़गवां के सामने चक्का जाम किया जाएगा।

वही एस डी एम चिरमिरी ने बताया कि लखनलाल जी के द्वारा जिस सम्बन्ध में ज्ञापन दिया गया है उसकी त्वरित कार्यवाही करने के लिए पत्र को सम्बंधित विभाग को प्रेषित किया गया है। जल्द ही उस क्षेत्र की बिजली की समस्या को दूर किया जाएगा।

error: Content is protected !!