00 जिला अस्पताल बैकुंठपुर की घटना पर अमित जोगी का सरकार पर तगड़ा हमला
00 लावारिस मरीजों के लिए जिला अस्पताल में कोई व्यवस्था नहीं
00 मरीज के शरीर पर पायी गयी थीं चीटियां
00 मरीज हुआ खराब चिकित्सा व्यवस्था का शिकार, हुई मौत
कोरिया के बैकुंठपुर जिला अस्पताल में हुई घटना पर मरवाही विधायक अमित जोगी ने राज्य सरकार पर तगड़ा हमला बोला है। गौरतलब है कि बैकुंठपुर जिला अस्पताल में सर में चोट लगने के बाद एक मरीज को भर्ती करवाया गया था। अस्पताल में उसके पूरे शरीर पर चीटियां चलती पायी गयी थीं। इस सम्बन्ध में जब कुछ पत्रकारों द्वारा अस्पताल के डॉक्टर से बात की गयी तो डॉक्टर ने कहा था कि इस जिला अस्पताल में लावारिस मरीजों के लिए कोई व्यवस्था नहीं है। मरीज के कपडे आदि बदलने की जवाबदार उसके परिजनों की है। अस्पताल में अच्छी चिकित्सीय सुविधा नहीं मिलने के कारण अंत में उस मरीज ने दम तोड़ दिया।
इस घटना पर रोष जताते हुए विधायक अमित जोगी ने कहा कि मुख्यमंत्री और स्वास्थ्य मंत्री प्रदेश में उच्च स्तर की स्वास्थ्य सुविधाएं होने का दंभ भरते रहते हैं। लेकिन इस घटना ने पूरे स्वास्थ्य विभाग की पोल खोल दी है। हाथी जैसा स्वस्थ्य महकमा होने के बावजूद भी ऐसा लग रहा है सरकारी अस्पतालों में चीटियों के भरोसे इलाज चल रहा है। इससे पहले मुख्यमंत्री के गृह जिले कवर्धा में भी हाल ही में एक घटना सामने आयी है जिसमें एक बैगा आदिवासी महिला को जब रात में प्रसव पीड़ा होने पर जिला अस्पताल अस्पताल लाया गया तो वहां डॉक्टर मौजूद नहीं थे। अस्पताल की नर्स और आया भी सो रही थी। मजबूरन उस महिला का प्रसव उसकी माँ और सास को करवाना पड़ा। ठीक से प्रसव नहीं होने के कारण उस बैगा आदिवासी महिला के नवजात बच्चे की मृत्यु हो गयी थी।
अमित जोगी ने कहा कि ये घटनाएं सिद्ध करती हैं कि रमन सरकार पूरी तरह से संवेदनहीन हो चुकी है। 15 वर्ष राज करने का अहंकार सरकार के सर चढ़ कर बोल रहा है। लेकिन अब राज्य सरकार अपनी अंतिम सांसें गिन रही हैं। अगले चार महीनों में छत्तीसगढ़ की जनता ऐसी निकम्मी सरकार को उखाड़ फेंकेगी।
