Thursday, May 1, 2025
अंबिकापुर कर्मचारी महासंघ के अनिश्चितकालीन हड़ताल स्थल पर नेता प्रतिपक्ष...

कर्मचारी महासंघ के अनिश्चितकालीन हड़ताल स्थल पर नेता प्रतिपक्ष टीएस बोले “हम आपके साथ हैं”

-

अंबिकापुर / छत्तीसगढ़ राज्य संयुक्त प्रगतिशील कर्मचारी महासंघ के बैनर तले अनिश्चितकालीन हड़ताल के जिला स्तरीय तीन दिवसीय हड़ताल के आज दूसरे दिन नगर पालिक निगम अंबिकापुर के तीन सौ प्लेसमेंट कर्मचारियों ने अनियमित कर्मचारियों के महासंघ की सदस्यता ग्रहण कर महासंघ को और मजबूत बनाया। इस हड़ताल में जिले के समस्त कार्यालयों में कार्यरत सभी अनियमित कर्मचारियों ने अपनी सहभागिता दी है।

आज प्रदेश के नेता प्रतिपक्ष टीएस सिंहदेव ने भी धरनास्थल पर आकर अनियमित कर्मचारियों के समक्ष अपने किए हुए वादे को दोहराया कि “हम आपके साथ हैं” श्री सिंहदेव ने कहा कि हमने रायपुर में भी आप लोगों का समर्थन किया था अब भी कर रहे हैं और आगे भी आपके साथ रहेंगे।

छत्तीसगढ़ प्रदेश में एक लाख चालीस हजार से अधिक अनियमित कर्मचारी कार्यरत हैं कांग्रेस पार्टी अनियमित कर्मचारियों को नियमित करने का मुद्दा अपने घोषणा पत्र में शामिल करेगी। वर्तमान प्रदेश सरकार की जेब कितनी गहरी है पता नहीं। श्री सिंहदेव ने कहा कि प्रदेश में कार्यरत अनियमित कर्मचारियों का कार्यकाल 62 वर्ष की आयु तक होना चाहिए । विगत दो-तीन वर्षों में जिन कर्मचारियों को नाजायज तरीके से उनकी सेवा से पृथक किया गया है वह गलत है, ऐसा नहीं करना चाहिए। अनिश्चितकालीन हड़ताल के आज दूसरे दिन पंचायत विभाग से मनरेगा, आवास, स्वास्थ्य विभाग की सेवाएं, शिक्षा विभाग, सरगुजा विश्वविद्यालय, नगर पालिक निगम एवं समस्त कार्यालयों की चतुर्थ वर्ग कर्मचारियों की सेवाएं बाधित होने से प्रशासनिक व्यवस्था क्षत-विक्षत हो गई है।

Latest news

बिलासपुर पुलिस ने नशीले पदार्थ व हथियारों के साथ शातिर अपराधी को दबोचा

बिलासपुर। सिविल लाइन थाना पुलिस ने एक बड़ी कार्रवाई करते हुए नशीले पदार्थों...
- Advertisement -

सीएम साय से नक्सल हिंसा पीड़ितों के प्रतिनिधिमंडल ने की मुलाकात

बस्तर को नक्सलवाद से पूर्णतः मुक्त कराने के लिए सरकार पूरी तरह प्रतिबद्ध...

“ऐतिहासिक अन्यायों को सुधारने का साहस और संकल्प है मोदी जी में”: वक्फ विधेयक पर रायपुर में बोले डॉ. जितेंद्र सिंह

रायपुर, 1 मई:केंद्रीय विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार), पृथ्वी विज्ञान राज्य...

Must read

You might also likeRELATED
Recommended to you

error: Content is protected !!