कोरिया / श्रम मंत्री भईयालाल राजवाड़े ने मंगलवार दोपहर को अपने विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत हाथी प्रभावित ग्राम माटीझरिया और टेंगनी का दौरा किया। इस क्षेत्र में अलग-अलग दल जिसमें की 17 हाथी शामिल हैं, हाथियों द्वारा पिछले 3 दिनों में ग्रामीणों के घरों को नुकसान पहुचाया गया है,जिससे ग्रामीण भारी परेशान हैं, इसकी जानकारी मिलने के बाद श्रम मंत्री ने वन विभाग की टीम के साथ प्रभावित गांव का दौरा कर स्थिति का जायजा लिया और और प्रशासनिक टीम को आज ही क्षति का आंकलन कर मुआवजा बनाने का निर्देश दिया।
श्रम मंत्री भईयालाल राजवाड़े के प्रयास के बाद ग्राम टेंगनी के 5 प्रकरण में 4 लाख 56 हजार 240 रुपये और माटीझरिया के 19 प्रकरण में 10 लाख 12 हजार 990 रुपये मुआवजा राशि का चेक बनाया गया जिसे अभी रात्रि में ही प्रभावित जनों को श्री राजवाड़े ने वितरित किया।
वन विभाग के अमले को हाथियों पर निगरानी रखने का निर्देश दिये है,साथ ही कहा है कि यदि हाथियों द्वारा किसी प्रकार का नुकसान पहुचाया जाता है तो प्रकरण तत्काल तैयार कर मुआवजा बाटा जाएं और टीम बनाकर चार्जिंग टार्च तथा टीम को पारिश्रमिक देने का निर्देश दिया है। वनमण्डलाधिकारी को बेरिकेटिंग भी कराने का निर्देश श्रम मंत्री ने दिया है। प्रभावित गांव में चेक वितरण के बाद उन्होंने रात्रि 11 बजे ग्राम सलबा का भी दौरा किया और आवश्यक निर्देश दिया है।
उन्होंने ग्रामीण भाइयों को भी हाथियों से दूर रहने का सलाह दिया है।