Advertisement Carousel

काजी-ए-हिन्दुस्तान हज़रत मुफ्ती अख्तर रजा खां के याद में महफिले जलशा का एहतमाम

** अंजुमन गुलामाने ताजुश शरिया के द्वारा कल शाम महाबीरगंज चौक पर अजहरी मियां की याद में अजीमुश्शान जलशा एवं लंगर का एहतमाम

वसीम बारी, रामानुजगंज / आला हजरत खानदान की बुजुर्ग हस्ती काजी-ए-हिन्दुस्तान हुजूर ताजुश शरिया हज़रत मुफ्ती अख्तर रजा खां अजहरी मियां की याद में अंजुमन गुलामाने ताजुश शरिया के जानिब से कल दिनांक 29 जुलाई, 2018 बरोज एतवार महाबीरगंज चौक पर बाद नमाज़ मगरीब अजीमुश्शान जलशा एवं लंगर का एहतमाम किया गया है।

जिसमें खुसुसी मोकर्रिर हुजूर नसीरे मिल्लत और मुफ्ती महमूद साहब किबला व इलाके के तमाम ओलमा एवं सोहरा तशरीफ़ ला रहें हैं। इस मौके पर महफिले पाक में शिरकत कर बुलंद दरजात के लिए दुआ सहित सवाबे दारैन हासिल करने के लिए अंजुमन गुलामाने ताजुश शरिया ने आवाम से अपील किया है कि प्रोग्राम में बढ़ चढ़ कर हिस्सा लेवें और कामयाब करें।

उक्त कार्यक्रम की जानकारी विजयनगर के मौलाना इमामुद्दीन रिजवी के द्वारा फोन पर हमारे संवाददाता वसीम बारी को दिया गया। अंजुमन गुलामाने ताजुश शरिया के बैठक में मुख्य रूप से जिला उर्दू इंचार्ज मौलाना खलील, मौलाना इमामुद्दीन, समीउल्लाह अंसारी, इम्तेयाज अंसारी, मौलाना मुश्तकीम, मौलाना रेयाजुद्दीन, मौलाना अतीक, मंजर अंसारी, नौशाद आलम, मोखतार आलम, कलीम अंसारी, इस्तयाक अंसारी, हाफीज तौफ़ीक़, डाॅ अलीम, डाॅ जमील, डाॅ इमामुद्दीन, रजा मेडिकल, ताज इलेक्ट्रिक, एस के टेलर्स, लिबास टेलर्स, अमानत अंसारी, हाफीज रहमतुल्लाह, फरहान, चाँद, नशरूल्लाह अंसारी, खान ड्रेसेज, रफिक डीजे, रज़ा ऑटो वर्क शाॅप, उपसरपंच नसरूद्दीन अंसारी सहित अन्य क्षेत्रीय आवाम बहुत सारे मौजूद थें।

error: Content is protected !!