** आगामी 8 अगस्त को दिल्ली में एन एस यु आई छात्रों द्वारा निकाले जाने वाली आक्रोश रैली पर चर्चा की गई
वसीम बारी, रामानुजगंज / एनएसयूआई के राष्ट्रीय संयोजक एवं छत्तीसगढ़ राज्य प्रभारी ठाकुर श्रवण बदयाल का सरगुजा संभाग दौरा के दौरान बलरामपुर – रामानुजगंज जिले की जिला स्तरीय बैठक रखी गई।
जिसमें एनएसयूआई संगठन का विस्तार जिले और विधानसभा स्तर पर और आगामी विधानसभा चुनाव में एनएसयूआई की रणनीति एवं कॉलेज की बुनियादी समस्याओं को लेकर हो रही छात्रों को परेशानी, राहुल गांधी की शक्ति प्रोजेक्ट में ज्यादा से ज्यादा लोगों को जोड़ने के लिए एनएसयूआई कार्यकर्ताओं को जिम्मा सौंपा गया है। सोशल मीडिया में एनएसयूआई की सक्रियता एवं सरकार के द्वारा जो छात्रों का बजट कम किया गया उस पर भी चर्चा हुई।
श्रवण बदयाल ने कहा कि आगामी 8 अगस्त को एनएसयूआई द्वारा दिल्ली में छात्र आक्रोश रैली एवं संसद घेराव में ज्यादा से ज्यादा कार्यकर्ताओं को आने की अपील की।
बैठक में एनएसयूआई जिलाध्यक्ष प्रतीक सिंह, उपाध्यक्ष दीपक गुप्ता, विधानसभा अध्यक्ष अभिषेक सिंह, तौहीद रजा, राहुल बर्मन, अभिजीत गुप्ता, गौरव द्विवेदी, जन्नत अंसारी , मो. नूर, निशांत चौबे , मनीष श्रीवास, संजना गोस्वामी, आकांशा ठाकुर, कृतिव्रत मंडल, डोमन कांत, अभय गुप्ता, विवेक सोनी, विमलेश बर्मन, दीपक ठाकुर सहित एन एस यू आई के पदाधिकारी एवं सक्रिय कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
