Advertisement Carousel

स्ट्रीट लाईट का हुआ शुभारंभ तो महापौर के. डोमरू रेड्डी ने बिजली स्टाफ को मिठाई खिलाकर किया लोकार्पण

कोरिया – चिरमिरी / नगर निगम चिरमिरी के डोमनहिल से कोरिया तक के मुख्य मार्ग में महापौर के अपने कहे अनुसार डोमनहिल से गेल्हापानी कोरिया मार्ग में गेल्हापानी रेल्वे क्रॉसिंग तक के स्ट्रीट लाईट का काम पूर्ण कर शुरूवात कर दिया गया है। जिसको शहर की जनता के उपयोग हेतु महापौर के. डोमरू रेड्डी ने सभापति कीर्तिवासो रावल, महापौर परिषद के प्रभारी सदस्य विजय चक्रवर्ती, नीलांचल रावल, रजत दत्ता, पार्षद मंज़ूर आलम, मोहित बंजारे आदि के साथ मिलकर किया गया। जहॉं कल तक इस सड़क में घनघोर अंधेरा छाया रहता था स्ट्रीट लाईट के चालू होते ही डोमनहिल – गेल्हापानी सड़क अब एलईडी के दुधिया रौशनी से जगमगा उठा।

उपरोक्त जानकारी देते हुए महापौर के. डोमरु रेड्डी ने बताया इस मार्ग के आधे ट्यूबलर पोल की लाईटें चार्ज (चालू) कर दी गई हैं बाकी के ट्यूबलर पोलों की लाईट लगाने का काम चल रहा है अतिशीघ्र उन्हें भी प्रारम्भ कर दी जाएगी। इस अवसर पर महापौर रेड्डी नें नगर निगम के बिजली कर्मचारियों के अपने हाथो से मिठाई खिलाकर अपनी खुशी ज़ाहिर करते हुए कठिन परिश्रम कर, महापौर के इस सपने को साकार करने पर उनका धन्यवाद ज्ञापित किया। महापौर ने कहा कि उनके कार्यकाल में नगर निगम के शहर विकास कार्यों की जारी श्रृंखला में एक और अध्याय जोड़ने का सौभाग्य ईश्वर की असीम कृपा और शहर के जनता जनार्दन के आशीर्वाद से प्राप्त हुआ है।

महापौर के. डोमरु रेड्डी के प्रयास का नतीजा डोमनहिल से गेल्हापानी तक के सभी टयूबलर पोलों में लाईट चालू होते ही दिख गया, पूरा डोमनहिल से गेल्हापानी तक का मुख्य मार्ग एलईडी लाईट के दूधिया रौशनी से जगमगा उठा है। अब सड़को पर लाईट लग जाने से आवागमन में राहगीरों को काफी राहत मिलेगी।

इस कार्यक्रम में सभापति कीर्तिवासो, एमआईसी विजय चक्रवर्ती, रजत दत्ता, नीलांचल रावल, पार्षद मंजूर आलम, मोहित बंजारे, बीरबल, संदीप सोनवानी, राहुल भाई पटेल, हैप्पी वधावन, बाडू, विधुत प्रभारी उपअभियंता एमएल साहू, सह-प्रभारी उमेश तिवारी, फ़ील्ड स्टॉफ कृष्णा राव, संतोष पाण्डेय, राजेश सिंह, विक्रम व स्थानीय निवासी मौजूद रहे।

error: Content is protected !!