बिहार – बेतिया / बिहार के पश्चिमी चंपारण जिले में सशस्त्र सीमा बल : एसएसबी: की एक टीम ने पड़ोसी देश नेपाल से तस्करी कर लाए जा रहे 18 लाख रूपये मूल्य के 1.8 किलोग्राम अवैध मादक पदार्थ चरस के साथ एक कथित तस्कर को बीती रात धर दबोचा।
पुलिस अधीक्षक जयंतकांत ने आज बताया कि सहोदरा थाना अंतर्गत खैरटिया रोड पर भिखनाठोरी स्थित सीमा आउट पोस्ट पर तैनात एसएसबी की 44वीं बटालियन के जवानों ने चरस की खेप के साथ एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया। गिरफ्तार व्यक्ति का नाम बालेश्वर चौधरी है जो कि सहोदरा थाना अंतर्गत एकवा गांव का निवासी है। उन्होंने बताया कि अंतरराष्ट्रीय बाजार में जब्त चरस की कीमत करीब 18 लाख रूपये बतायी जा रही है।
