Thursday, March 28, 2024
Uncategorized चिरमिरी में युवाओं के बेहतर भविष्य हेतु रोजगार मेला...

चिरमिरी में युवाओं के बेहतर भविष्य हेतु रोजगार मेला आज – महापौर रेड्डी

-

00 घोषणा पत्र के वायदे को पूरा करने महापौर डोमरू रेड्डी की सक्रियता से हो रहा मेले का आयोजन

कोरिया चिरमिरी / जिले एवं क्षेत्र के युवाओं के बेहतर भविष्य एवं सुनिश्चित व्यवसायिक शिक्षा के साथ रोजगार के लिए नगर निगम महापौर के. डोमरु रेड्डी के अथक प्रयासों से भारत सरकार के क्राफ्टसमैन ट्रेनिंग स्कीम (सीटीएस) के तहत् सुजुकी मोटर्स प्राइवेट लिमिटेड, गुजरात के माध्यम से रोजगार मेला का आयोजन आज चिरमिरी के लोक मंच कार्यालय ग्रामीण बैंक के सामने मेन रोड हल्दीबाड़ी में किया जा रहा है। इस आयोजन से कोयलांचल के शिक्षित युवाओं को रोजगार के लिए एक सुनहरा अवसर मिल रहा है।

ज्ञातव्य है कि दसवीं उत्तीर्ण 18 से 20 वर्ष के युवाओं के लिए कंपनी द्वारा अपने संयंत्र में दो वर्षीय क्राफ्ट्समैन ट्रेनिंग स्कीम के तहत प्रशिक्षण कार्यक्रम संचालित किया जाता है, जिसमें युवाओं को प्रशिक्षित कर रोजगार के अवसर मुहैया कराए जाते हैं। इस दौरान चयनित प्रशिक्षणार्थियों को प्रतिमाह 10,000 रूपयों की छात्रवृत्ति तथा अन्य सुविधा उपलब्ध कराई जाती है। साथ ही अपने निर्धारित दो वर्ष के प्रशिक्षण उपरांत भारत सरकार के एनसीवीटी द्वारा उत्तीर्ण छात्रों को सर्टिफिकेट भी प्रदान किया जाता है तथा रोजगार के अवसर उपलब्ध कराये जाते हैं।

कार्यक्रम के संबंध में जानकारी देते हुए महापौर के. डोमरू रेड्डी ने बताया कि मारुति सुजुकी के माध्यम से उक्त रोजगार मेला का आयोजन आज 20 मई को हल्दीबाड़ी में महापौर के नीजि जनसम्पर्क कार्यालय के पास आयोजित है। कोयलांचल और आसपास क्षेत्रो के वे मेधावी छात्र जिनका जन्म 1 जून 1999 से 1 जून 2001 के बीच हुआ हो तथा दसवीं में कम से कम 55 प्रतिशत अंक प्राप्त किए हों, कार्यक्रम स्थल पर सुबह 11 बजे तक अपने सम्पूर्ण दस्तावेजों आधारकार्ड, अंकसूची तथा दो पासपोर्ट साइज फोटो के साथ उपस्थित हों।
विदित है कि महापौर डोमरू रेड्डी क्षेत्र के युवाओं हेतु रोजगार के अवसर मुहैया कराने के लिए सदैव तत्पर हैं। श्री रेड्डी ने बताया कि कोयलांचल क्षेत्र में रोजगार के अवसर घटते जा रहे हैं इसलिए अपने घोषणा पत्र के मुताबिक युवाओं को रोजगार के सुनिश्चित व सुलभ अवसर प्राप्त हो सके यह मेरी प्राथमिकता है और क्षेत्र में इस तरह के कार्यक्रम जो समाज के लिए लाभकारी है और रोजगार के अवसर प्रदान करते हैं, इस प्रकार के आयोजन आगे भी आयोजित किये जायेगें। महापौर ने रोजगार मेला हेतु पात्र अभ्यर्थियों/अधिक से अधिक युवाओं को इस रोजगार मेले में भाग लेने के लिए आग्रह किया है ताकि वे शिक्षा के साथ – साथ रोजगार प्राप्त कर स्वरोजगार के मुख्यधारा से जुड़ सकें।

Latest news

न केवल जनता, अपितु कांग्रेस कार्यकर्ताओं में भी भूपेश सरकार के रवैए से जबर्दस्त आक्रोश : देव

रायपुर। भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष किरण सिंह देव ने कहा है...

सांसद गणेशमूर्ति का निधन,टिकट नहीं मिलने पर की थी सुसाइड की कोशिश…

इरोड: एमडीएमके सांसद ए गणेशमूर्ति की अस्पताल में मौत हो गई. 24 मार्च को उनके इरोड आवास...

सड़क किनारे खड़ी BMW कार में मिली युवक की लाश, फैली सनसनी, शिनाख्त में जुटी पुलिस…

दुर्ग : दुर्ग में एक युवक की लाश ने सनसनी फैला दी है। मिली जानकारी के अनुसार हाईवे...

बीजेपी ने जारी की चुनाव प्रभारी और सह प्रभारी की सूची,नितिन नबीन को छत्तीसगढ़ की जिम्मेदारी…

रायपुर : छत्तीसगढ़ में चुनाव प्रभारी और सह प्रभारी की नियुक्ति भाजपा ने कर दी है। बता...

CG : स्वास्थ्य विभाग रायपुर का अनोखा अन्दाज,अपने सील पर लिखाया मतदान जागरूकता संदेश फिर….

रायपुर : देश-प्रदेश में अभी लोक सभा चुनाव 2024 की तारीख़ो का ऐलान के साथ आदर्श आचार...

CG : राज्य के सभी पंजीयन कार्यालय वर्षान्त के अवकाश दिवसों 29 से 31 मार्च में भी खुले रहेंगे

रायपुर : राज्य के सभी पंजीयन कार्यालयों में कम्प्यूटरीकृत एन.जी.डी.आर.एस. प्रणाली से पंजीयन कार्य हो रहा है।...

Must read

You might also likeRELATED
Recommended to you

error: Content is protected !!