Advertisement Carousel

भाजपा 65 प्लस के सवाल पर महंत ने कहा – 25 सीटो से ज्यादा सीट नहीं मिलेगी

00 चुनाव लड़ने की बिलकुल भी इच्छा नही है काफी चुनाव लड़ चुका हूं – डॉ. चरणदास महंत…देखें वीडियों…
कोरिया / जनसंवाद कार्यक्रम के तहत छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी के चुनाव अभियान समिति के अध्यक्ष डॉक्टर चरणदास महंत ने आज सोमवार को बैकुंठपुर स्थानीय विश्राम गृह में पत्रकारों को सम्बोधित करते हुए कहा कि रमन सरकार के कार्यकाल में फैली अराजकता, बढ़ती बलात्कार की घटनाओं, कानून व्यवस्था की हालत, किसानों की बढ़ती समस्याएं, बेरोजगारी, घोटाले, भ्रष्टाचार जैसे अनेक मुद्दों को लेकर हम हर वर्ग तक जा रहे हैं और उनसे सुझाव लेकर उसे अमल में लाएंगे। अलग-अलग क्षेत्र में अलग-अलग धर्म, जाति समाज के लोगों के बीच में हमारे अलग-अलग कांग्रेस कार्यकर्ता जाएंगे। जनसंवाद कार्यक्रम को सितंबर के पहले समाप्त करने का प्रयास किया जा रहा है। कांग्रेस के कार्यकर्ता घर-घर जाकर एक-एक मतदाता से मिलेंगे और कांग्रेस को क्यों वोट दें इस संबंध में उन्हें बताएंगे।

15 अगस्त के पहले विधानसभा प्रत्याशियों की सूची घोषित करने के संबंध में उन्होंने कहा कि सूची तैयार करने का काम चल रहा है। लेकिन यदि पहले से प्रत्याशियों की घोषणा कर दी जाती है तो उनके प्रचार – प्रसार का खर्चा बढ़ जाता है।

चुनाव लड़ने के सवाल में महंत ने कहा कि कहे को परेशान हो रहे हो बैकुण्ठपुर से नही लड़ूंगा चुनाव। खैर इतना तो तय है कि बैकुंठपुर विधानसभा चुनाव नहीं लड़ूंगा लेकिन मनेंद्रगढ़, कटघोरा के लोग मुझे अपने यहां से चुनाव लड़ने के लिए बोल रहे है। फिर जब हमनें पूछा कि चुनाव लड़ने की इच्छा है या नही ? तब जवाब मिला बिल्कुल इच्छा नही है। मै काफी चुनाव लड़ चुका हूं अब लड़वाये तो जरूर खड़े रहेंगे।

देखें वीडियों….

गठबंधन के सवाल पर उन्होंने कहा कि गोंडवाना गणतंत्र पार्टी से बात चल रही है। एक राय होने पर आगे बात की जाएगी।

उन्होंने भाजपा के 65 प्लस के सवाल पर कहा कि सर्वे में इसको उल्टा बता रहा है कि भाजपा को मुश्किल से 25 सीटें ज्यादा सीट नहीं मिलेगी।

उन्होंने कहा कि इस बार विधानसभा चुनाव में महिलाओं को प्राथमिकता मिलेगी। महंत के संकेत के बाद कोरिया जिले में विधानसभा में किसी एक पर महिला उम्मीदवार को उतारने की आशंका व्यक्त की जा रही है। इसके बात राजनीतिक सरगर्मियां तेज है कि बैकुंठपुर विधानसभा सीट से श्रीमती अंबिका सिंहदेव का टिकट फाईनल माना जा सकता है।

वही रमन सिंह द्वारा मोबाइल बांटे जाने के सवाल पर उन्होंने कहा कि वह जनता के पैसे का दुरुपयोग है। रमन सिंह ने यह वादा किया था कि इस मोबाइल में 6 महीने तक वैलिडिटी रहेगी। लेकिन लोगों के मोबाइल में 2 दिन के अंदर ही बैलेंस खत्म हो जा रहा है और रिचार्ज कराने पर रिचार्ज नहीं हो रहा है। इसमें लगा रमन सिंह का फोटो भी नहीं हटेगा।

वहीं कोरिया जिले में तीनों सिटिंग एमएलए के खिलाफ पिछले 5 वर्षों में किसी भी प्रकार का कोई आरोप नहीं किए जाने के संबंध में उन्होंने जिला अध्यक्ष को इस संबंध में आगे कार्य करने का निर्देश दिया।

वही भरतपुर- सोनहत क्षेत्र में अवैध रेत खनन के संबंध में उन्होंने कहा कि सारी खुदाई एक तरफ जोरु का भाई एक तरफ। सभी जानते हैं कि इस अवैध उत्खनन में रमन सिंह के रिश्तेदार लगे हुए हैं।

पर्चा कांड के संबंध में उन्होंने कहा कि कुमार साहब मुझे पुत्र के रूप में मानते थे। जब मुझे लोकसभा का टिकट मिला था तो मैंने बैकुंठपुर आकर उनसे लोकसभा चुनाव लड़ने का आग्रह किया था। लेकिन उन्होंने कहा यह चुनाव तुम मेरे पुत्र जैसे हो और उन्होंने मुझे ही कोरिया जिले को संभालने का आदेश दिया। यह सब हम सभी नेताओं के बीच में बैर डालने का असफल प्रयास करने की कोशिष है।

प्रेस वार्ता के दौरान कांग्रेस जिलाध्यक्ष नजीर अजहर, अंबिका सिंहदेव, पीसीसी सदस्य वेदांती तिवारी, योगेश शुक्ला, नगरपालिका बैकुंठपुर अध्यक्ष अशोक जायसवाल, जिला प्रवक्ता आशीष डबरे, आईटी सेल प्रभारी सौरभ गुप्ता, नगर पालिका मनेंद्रगढ़ अध्यक्ष राजू केशरवानी, नगर पालिका शिवपुर अध्यक्ष अजीत लकड़ा, साहब सिंह काकू, डॉक्टर विनय जायसवाल, सहित अनेक कांग्रेसी कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

error: Content is protected !!