Advertisement Carousel

पूर्व नपाध्यक्ष ने अपने जन्मदिन पर नही काटा केक, समर्थकों का उत्साह देख मंच पर हुए भावुक, देखें वीडियों …

कोरिया / आज 15 अगस्त को जहाँ समूचे कोरिया जिले में बहुत ही सादगी के साथ आजादी का 72वां वर्ष मनाया गया तो वहीं इसी दिन अपने जन्मदिवस पर समर्थकों द्वारा की गई भारी भरकम तैयारी को भी पूर्व नपाध्यक्ष शैलेष शिवहरे ने सादगी में बदल दिया।

धूम-धड़ाके, आतिशबाजी और अन्य तैयारियों को दरकिनार करते हुए उन्होंने उद्बोधन से ही ओपचारिकता निभाई, न ही श्री शिवहरे ने केक काटा और न ही खुद को लड्डुओं से तौलाया जबकि घड़ी चौक पर जश्न की भारी तैयारी की गई थी।

स्वतंत्रता दिवस के दिन ही पूर्व नगरपालिका अध्यक्ष शैलेष शिवहरे का जन्मदिवस रहता है हर वर्ष जिला मुख्यालय के घड़ी चौक में समर्थक पूरी तैयारी के बीच श्री शिवहरे का जन्मदिन मनाते हैं और उन्हें अपनी शुभकामनाएं देते हैं।

इस बार भी समर्थकों द्वारा पूरी तैयारी की गई थी और तैयारी के बीच जश्न हेतु श्री शिवहरे को आयोजन स्थल पर आमंत्रित भी किया गया। समर्थकों द्वारा कार्यक्रम आयोजित करने के फलस्वरूप वे आयोजन स्थल तो पहुँचे लेकिन उन्होंने पुनः सादगी का परिचय दिया और लोगो का दिल जीत लिया जिसकी वास्तव में लोगो ने प्रशंसा की। ज्ञात हो कि प्रदेश के राज्यपाल बलरामदास टंडन जी का कल ही निधन हुआ है जिसके कारण प्रदेश में 7 दिन का राजकीय शोक घोषित किया गया है।

जन्मदिन का उत्सव मनाने की तैयारियों के बीच घड़ी चौक पहुँचकर पूर्व नगरपालिका अध्यक्ष ने सभी से सौजन्य भेंट किया। इसके साथ ही समर्थकों द्वारा केक की व्यवस्था की गई थी लेकिन उन्होंने राजकीय शोक के कारण केक काटने से मना कर दिया। साथ ही उन्हें लड्डुओं से तौलकर सम्मान करने की व्यवस्था भी की गई थी, लेकिन इससे भी उन्होंने खुद को दूर रखा।

देखें वीडियों ….

इस दौरान अपने संक्षिप्त उद्बोधन में लोगों को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि चूंकि प्रदेश में राजकीय शोक घोषित है इस वजह से जन्मदिन उत्सव मनाना सही नही है। समर्थकों का प्रेम देखते हुए अपने रुंधे हुए गले से उन्होंने आभार जताया और सभी के दुःख सुख और क्षेत्र के विकास में सदैव खड़े रहने की बात कही।

चंद मिनटों में कार्यक्रम समाप्ति के बाद पूर्व नपाध्यक्ष श्री शिवहरे समर्थकों के साथ जिला अस्पताल पहुँचे और मरीजों को फल, दूध आदि का वितरण कर उनके स्वास्थ्य के बारे में जानकारी हासिल करते हुए शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना किया।

error: Content is protected !!