Tuesday, July 1, 2025
Uncategorized सामरी विधायक ने 25 युवाओं को युवा कांग्रेस की...

सामरी विधायक ने 25 युवाओं को युवा कांग्रेस की सदस्ता दिलाई

-

बलरामपुर-राजपुर से रंजीत सोनी / सामरी विधानसभा के कमारी व भदार ग्राम पंचायत के 25 युवाओं ने बुधवार को युवा कांग्रेस की सदस्यता ग्रहण की।

सामरी विधायक डॉ प्रीतम राम, जिला युवा कांग्रेस मुजस्सम नजर, विधानसभा अध्यक्ष नीरज तिवारी की उपस्थिति में सभी युवाओं ने कांग्रेस के प्रति अपनी निष्ठा दिखाते हुए जोगी कांग्रेस व भाजपा छोड़ कर युवा कांग्रेस में प्रवेश लिया। अल्पसंख्यक प्रकोष्ट के ब्लॉक अध्यक्ष आफ़ताब आलम के निवास पर बैठक आयोजित की गई। जिसमें विधायक डॉ प्रीतम राम ने युवा कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए पोलिंगबूथ स्तर पर ज्यादा से ज्यादा संख्या में युवा मतदाताओं को पार्टी के विचारधारा से जोड़ते हुए आगामी विधानसभा में कांग्रेस की सरकार बनाने के लिए मेहनत करने की बात कही। साथ ही सभी युवा साथियों को ग्राम पंचायत स्तर के मूलभूत समस्याओं को उठाने व उसके निराकरण के लिए आम जन की हर संभव मद्दत करने की बात कही साथ ही सरकार की विफलताओं को भी लोगों तक पहुचाने की बात कही।

कार्यक्रम में शुन्दर राम, विजय मिंज, सधिम मराबी, वारिश अली, परवेज आलम, वारिश अली, बाबर खान, अखलाक, इस्तेखार, फिरोज, मंगल सिंह, सरफराज, सुरेश यादव, जसीम आलम, दीपक यादव, राहत, तौसीद, बाल्मीकि ठाकुर, शौरभ, सरताज, इश्तेयाक, साकिर सहित युवा कांग्रेसी उपस्थित थे।

Latest news

राज्यपाल ने दी थी विदाई की शुभकामनाएं, कुछ घंटे बाद मिला एक्सटेंशन का आदेश ?

मुख्य सचिव को सेवा विस्तार पर मुहर - लेकिन ‘राजभवन’ रहा अंधेरे में! पूरे...

नई दिल्ली में सहकारिता की राष्ट्रीय कार्यशाला में केदार कश्यप हुए शामिल

छत्तीसगढ़ की उपलब्धियों की दी जानकारी, सहकारिता मॉडल को...
- Advertisement -

Must read

You might also likeRELATED
Recommended to you

error: Content is protected !!