बलरामपुर जिले के ग्राम बरियो के पास एक बस सड़क किनारे खडे ट्रक से जा टकराई. इस हादसे में 4 लोगों की मौत हो गई जबकि 5 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. मिली जानकारी के मुताबिक घटना के वक्त बस में 40 से 45 यात्री सवार थे. टक्कर इतनी भीषण थी कि सामने का हिस्सा ट्रक में जा घुसा जिसके बाद क्रेन की मदद से बस और ट्रक को अलग किया गया. वहीं पुलिस के मुताबिक मरने वाले में से एक व्यक्ति मनेन्द्रगढ़ पुलिस बटालियन एसएफ का जवान था जिसकी पोस्टिंग सुकमा जिले में थी.

मिली जानकारी के मुताबिक हादसा सुबह करीब पांच बजे हुआ. जब गया से अंबिकापुर आ रही राजहंस बस बरियों के पास सड़क किनारे पंचर खड़े ट्रक से टकराते हुए बुरी तरह पीछे घुस गई. जिस वक्त यह भीषण हादसा हुआ उस वक्त यात्री सोए हुए थे. बता दें बस में कैबिन का हिस्सा जिसमें यात्री बैठते हैं वही पूरा हिस्सा ट्रक में जा घुसा. जिसके चलते कैबिन के हिस्से में बैठे यात्रियों की मौत हो गई. हादसे में चार यात्रियों की मौत हुई है, वहीं हादसे में घायल पांच लोगों की हालत गंभीर बनी हुई है, जबकि अन्य और भी यात्री हादसे में घायल हो गए हैं.
सभी घायलों को अंबिकापुर मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती कराया गया है. वहीं हादसे के बाद शव गाड़ी में ही फंसे रह गए थे. जिन्हें क्रेन की मदद से बाहर निकाला गया. दरअसल, सभी शव बस के ड्राइवर कैबिन वाले हिस्से में फंसे थे. जिसकी वजह से उन्हें निकालना मुश्किल हो रहा था. ऐसे में बस के ट्रक से अलग होने पर ही शवों को निकाला जा सका.
जानकारी के मुताबिक सुबह के समय बस चालक बस को काफी तेज रफ्तार से चला रहा था. ऐसे में अचानक ही ड्राईवर बस पर से नियंत्रण खो बैठा और बस किनारे खड़े ट्रक में जा घुसी. घटना के बाद बस में सवार यात्री बुरी तरह से घबरा गए और चीखने चिल्लाने लगे. जिसके बाद स्थानीय लोगों ने बस में सवार यात्रियों की मदद की और उन्हें बाहर निकलने में मदद की.
बता दें दुर्घटनाग्रस्त बस बिहार के गया से छत्तीसगढ़ के अंबिकापुर जा रही थी. जिसमें 40 से 45 के करीब यात्री सवार थे. पुलिस ने घटना के बाद सभी शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.
