Advertisement Carousel

आधा दर्जन ग्रामीणों का नक्सलियों ने किया किया अपहरण, फोर्स रवाना

दंतेवाड़ा / खबर है कि दंतेवाड़ा में नक्सलियों ने गुरुवार व शुक्रवार के मध्य हंगामा मचाया और साथ ही नक्सलियों ने दंतेवाड़ा के किडरीरास के आधा दर्जन ग्रामीणों का अपहरण कर लिया है। पुलिस के मुताबिक मलांगिर एरिया कमेटी के प्रदीप और गुण्डाधुर ने ग्रामीणों को अगुवा किया है।

दंतेवाड़ा एसपी अभिषेक पल्लव ने ग्रामीणों को अगुवा किए जाने की पुष्टि भी की है। एसपी अभिषेक पल्लव ने बताया कि अगुवा ग्रामीणों के पता तलाश के लिए सर्चिंग पर फोर्स रवाना कर दी गई है। सुरक्षा बल के जवान ग्रामीणों की तलाश कर रहे हैं।

यह भी बताया जा रहा है कि पुलिस मुखबिरी के शक में नक्सलियों ने ग्रामिणों को अगवा किया है। कुछ दिन पहले इसी गांव के आस-पास से पुलिस ने कुछ इनामी नक्सलियों को गिरफ्तार किया था। इससे बौखलाए नक्सलियों ने ही ग्रामीणों को अगवा किया है। इसके अलावा शुक्रवार को नक्सलियों ने एक गांव के 25 से अधिक ग्रामीणों से मारपीट की भी सूचना मिली है।

error: Content is protected !!