सुकमा / सुकमा के केरलापाल इलाके से पुलिस ने एक स्थाई वारंटी समेत 19 नक्सलियों को गिरफ्तार किया है। आरोपी नक्सली हाल ही में सुकमा के केरलापाल के रबड़ीपारा मे हुए आईईडी ब्लास्ट में शामिल होना बताए जा रहे हैं। इतनी बड़ी संख्या में नक्सलियों की गिरफ्तारी पुलिस के लिए बड़ी कामयाबी मानी जा रही है।
सुकमा एसपी अभिषेक मीना ने नक्सलियों के गिरफ्तारी की पुष्टि की है। पुलिस के मुताबिक बीते 6 सितंबर को जिल बल व डीआरजी की संयुक्त टीम सर्चिंग के लिए निकली थी। इसी दौरान रबड़ीपारा इलाके से पुलिस ने 19 नक्सलियों को गिरफ्तार किया है।
गिरफ्तार नक्सलियों में रवा मल्ला, दुधी कोसा, कवासी हिज्जा, दुधी पोशा, दुधी पोज्जा सहित अन्य शामिल हैं।
आरोपी की तलाश लंबे समय से सुकमा पुलिस कर रही थी। आरोपी नक्सलियों से पुलिस ने पूछताछ की है।
