00 स्वीप कार्यक्रम के तहत महाविद्यालयों के एम्बेसडर ने सीखी मतदान से जुड़ी हर बात
बैकुण्ठपुर / छत्तीसगढ़ राज्य निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार कोरिया जिले में व्यवस्थित मतदाता शिक्षा एवं सहभागिता पर कार्ययोजना बनाकर निरंतर विभिन्न गतिविधियों का किया जा रहा है। इस कड़ी में जिले के समस्त महाविद्यालयों में मतदाता जागरूकता का संदेश ले जाने के लिए नियुक्त स्वीप एंबेस्डर की एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन जिला पंचायत के मंथन कक्ष में बुधवार को संपन्न हुआ। इस विशेष कार्यशाला में आए हुए प्रतिभागियों को संबोधित करते हुए जिला स्वीप समिति की अध्यक्ष व जिला पंचायत कोरिया की मुख्यकार्यपालन अधिकारी तूलिका प्रजापति ने कहा कि निर्वाचन में युवाओं की सहभागिता अनिवार्य है। हमारे देश के लोकतंत्र के समृद्धि के लिए आवश्यक है कि आप सभी मतदाताओं को मतदान में शामिल होने के लिए विशेष प्रयास जरूर करें। उन्होने कार्यशाला के दौरान जिले के समस्त महाविद्यालयें से आए हुए छात्र प्रतिनिधियों को संबोधित करते हुए कहा कि आज आप सब यहां से संकल्प लेकर जाएं कि हम अपने देश के लोकतंत्र की बेहतरी के लिए कदम से कदम मिलाकर मतदाता जागरूकता का कार्य करेंगे।
मतदाता जागरूकता के लिए जारी कोरिया के स्वीप कार्यक्रमों की जानकारी देते हुए उनहोने कहा कि आप सभी सोसल मीडिया के पेज संगवारी चला वेट डाले बर के साथ जुड़े और अपने गतिविधियां से भी सभी को अवगत कराएं। महाविद्यालयीन प्रतिनिधियों की इस कार्यशाला में शासकीय रामानुज प्रताप सिंहदेव स्नातकोत्तर महाविद्यालय के सहायक प्राध्यापक श्री एम सी हिमधर ने सभी छात्रों को एक मतदान केंद्र में होने वाली मतदान प्रक्रिया से अवगत कराते हुए उसके नियम कायदे की जानकारी दी। साथ ही उन्होने मतदान दल में अधिकारियों की जिम्म्ेदारी व निर्वाचन के नियमों से भी सभी को अवगत कराया। इसके बाद कार्यशाला में जिला स्वीप कार्यक्रम के नोडल अधिकारी श्री उमेश जायसवाल ने उपस्थित प्रतिभागियों को मतदाता के रूप में मतदान केंद्र पहुंचने पर मतदाता के पास निर्वाचन के लिए अनिवार्य दस्तावेजों की जानकारी दी। उन्होने बताया कि फोटो युक्त मतदाता परिचय पत्र लेकर जाना चाहिए और यदि वह उपलब्ध नहीं है तो अन्य कई दस्तावेज हैं जिनसे आपकी पहचान सुनिश्चित हो जैसे कालेज का परिचय पत्र, वाहन चालन के लिए जारी लायसेसं, बैंक की पासबुक, आदि मतदान केंद्र में दिखाकर मतदान के लिए जा सकते हैं।
महाविद्यालयों के ब्रांड एंबेस्डर की इस कार्यशाला में विशेष प्रशिक्षक के रूप में अनुविभागीय अधिकारी जल संसाधन एम एल सोनी, खड़गंवा कालेज से सहायक प्राध्यापक अमित बावरिया, बैकुण्ठपुर कालेज से गौरव कुमार त्रिपाठी, पटना कालेज से शिवशंकर राजवाड़े, कन्या महाविद्यालय से डा रंजना कश्यप, नर्सिग कालेज से प्रशिक्षक भारती राजवाड़े, सुश्री राजकुमारी, सुश्री अंकिता और पालिटेक्निक से श्री हेमंत कुमार सहित सभी महाविद्यालयों के दो-दो छात्र छात्रांए शामिल रहे।