कोरिया / चिरमिरी – महापौर के. डोमरु रेड्डी ने कोरिया कलेक्टर नरेंद्र दुग्गा को पत्र लिखकर चिरमिरी के युवा बेरोजगारों को रोजगार के अवसर हेतु उद्योग की स्थापना कराने व अन्य आवश्यक सुविधाएं उपलब्ध कराने हेतु मालवीय नगर के पास 10 एकड़ भूमि आबंटित करने की मांग की है।
अपने पत्र में महापौर के. डोमरु रेड्डी ने कहा है कि यह बिडम्बना ही है कि 129 वर्ग किलोमीटर में बसे चिरमिरी शहर में बेरोजगार युवाओं के लिए उद्योग की स्थापना हेतु कोई जमीन उपलब्ध नही है, जिसके कारण यहां बेरोजगार युवाओं के रोजगार के लिए कोई सम्भावना ही स्थापित नही हो पा रही है। यही कारण है कि रिटायरमेंट के बाद कालरी कर्मी अपने पूरे परिवार के साथ यहां से पलायन करने को मजबूर हो रहे हैं।
श्री रेड्डी ने अपने पत्र में आगे कहा है कि छत्तीसगढ़ औद्योगिक विकास निगम (सीएसआईडीसी) सहित जिला उद्योग एवं व्यापार केन्द्र, ग्रामोद्योग, अन्त: व्यवसायी व विभिन्न विभागों से संचालित अन्य प्रकार के उद्योग की स्थापना के लिए कई योजनाएं चलाई जा रही है लेकिन उसके क्रियान्वयन के लिए चिरमिरी में कोई भूमि उपलब्ध नही होने के कारण इन योजनाओं का कोई लाभ चिरमिरी के बेरोजगार युवाओं को नही मिल पा रहा है।
श्री रेड्डी ने कलेक्टर को लिखे पत्र में आगे कहा है कि चिरमिरी के मालवीय नगर पोंडी में प्रतीक्षा बस स्टैण्ड के पास प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत् हितग्राहियों के आवास का निर्माण कार्य प्रगति पर चल रहा है। यदि जिला प्रशासन यहीं पर उद्योग के लिए 10 एकड़ भूमि आबंटित कर देती है तो चिरमिरी के बेरोजगार युवाओं के रोजगार के लिए नए अवसर खुल जाएंगे और यह चिरमिरी के स्थायित्व के लिए एक बड़ा कदम साबित होगा।