** प्रदेश अध्यक्ष भूपेश बघेल ने छत्तीसगढ़ी लोक गायक दिलीप षडंगी को तिरंगा गमछा पहनाया
** छत्तीसगढ़ के कलाकारों को खाने के लिए चावल भी नसीब नही और भाजपा सरकार में सलमान, करिश्मा के लिये करोड़ों हैं : षडंगी
रायपुर / छत्तीसगढ़ के जाने जाने-माने छत्तीसगढ़ी लोक गायक दिलीप षडंगी ने कांग्रेस की सदस्यता ली, प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष भूपेश बघेल ने तिरंगा गमछा पहनाकर दिलीप षडंगी को कांग्रेसी बनाया।
इस दौरान लोक गायक कलाकार दिलीप षडंगी ने भाजपा शासन में बढ़ती शराबखोरी, शराब की सरकारी बिक्री के साथ-साथ छत्तीसगढ़ी कलाकारों के साथ हो रह अन्याय शोषण अत्याचार पर जमकर बरसे। उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार के संस्कृति विभाग के द्वारा छत्तीसगढ़ी लोक गायक कलाकारों का शोषण किया जाता है। सरकारी आयोजनों में कलाकारों के प्रस्तुति के बाद मानदेय के लिए सालों घुमाया जाता है। छत्तीसगढ़ी कलाकारों के घर कार्यक्रम के बाद खाने की चावलों की दिक्कत रहती है और भाजपा सरकार सलमान खान और करिश्मा कपूर के घर जाकर करोड़ों रुपए देकर उनको बुलाते हैं। छत्तीसगढ़ के कलाकारों की पारिश्रमिक का भुगतान समय पर नहीं किया जाता है और जब सालभर बाद भुगतान किया जाता है तो तय राशि में ब्याज देने के बजाय कटौती किया जाता है। एक लाख रूपये पारिश्रमिक में किए गए कार्यक्रम का भुगतान अस्सी हजार रूपये किया जाता है। उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ में छत्तीसगढ़ी कलाकारों का अस्तित्व पर खतरा मंडरा रहा है, छत्तीसगढ़ी कलाकारों की अधिकार की लड़ाई लड़ने कांग्रेस में आये हैं। भाजपा में सुरेन्द्र दुबे के प्रवेश पर पत्रकारों के सवालों का जवाब देते हुए प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष भूपेश बघेल ने कहा कि सुरेन्द्र दुबे अभी तक सरकारी सेवा कर रहे थे लेकिन दिलीप षडंगी तो माता की सेवा करते हैं। अब उन्होंने जनता की सेवा को भी अपना संकल्प बना लिया है।
इस अवसर पर प्रभारी महामंत्री गिरीश देवांगन, कांग्रेस संचार विभाग के अध्यक्ष शैलेश नितिन त्रिवेदी, सेवानिवृत्त आईएएस आरपी त्यागी, संचार विभाग के सदस्य सुरेन्द्र शर्मा, प्रवक्ता धनंजय सिंह ठाकुर, अजय साहू, विकास तिवारी उपस्थित थे।