अम्बिकापुर / सरगुजा समेत पडोसी जिले कोरिया मे कुछ अधिकारियों के घर से ईव्हीएम मिलने की खबर सोशल मीडिया मे जमकर वायरल हो रही थी।
खबर ये आ रही थी मतदाताओं को ईव्हीएम का प्रशिक्षण देने वाले सरगुजा जिले के कुछ अधिकारियों के घर से ईव्हीएम बरामद हुई है। जिसको निर्वाचन आयोग के निर्देश के बाद जिला निर्वाचन अधिकारी कलेक्टर ने छापामारी करवाकर ईव्हीएम की बरामदगी कराई थी।
लेकिन जब इस खबर की पुष्टि के लिए हमने कलेक्टर एंव जिला निर्वाचन अधिकारी सरगुजा सारांश मित्तर से मुलाकात की तो उन्होंने पूरे मामले मे जानकारी नहीं होने की बात कहते हुए कहा की हमें निर्वाचन आयोग से सख्त निर्देश है की ईव्हीएम के रखरखाव के नियम कायदों की जानकारी सभी अधिकारियो को दे दी गई है। अगर किसी अधिकारी के घर ईव्हीएम मशीन रखने वाली बात सामने आ रही है तो इसकी जांच की जाएगी और जिम्मेदार अधिकारी के खिलाफ कार्यवाही की जाएगी।