कोरिया / अटल विकास यात्रा के दौरान मुख्यमंत्री डॉ.रमन सिंह के कोरिया आगमन पर विभिन्न संगठनों ने मुलाकात कर चर्चा किया। उसी कड़ी में गौ रक्षा वाहिनी के सदस्यों ने भी मुलाकात कर अपनी मांगे रखी। जिनमें प्रमुख मांग बैकुंठपुर पशु चिकित्सालय में पशु एंबुलेंस और पशु एक्सरे मशीन की मांग प्रमुख है।
गौ रक्षा समिति के अध्यक्ष अनुराग दुबे अन्नू ने बताया कि मांग उपरांत प्रदेश के मुखिया डॉक्टर रमन सिंह के द्वारा आश्वासन दिया गया है कि जल्द से जल्द यह मांगे पूरी की जाएगी।
