रायपुर / प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को छत्तीसगढ़ को 3840 करोड़ रुपए के सड़क और रेल परियोजना की सौगात दी। इस मौके पर उन्होंने किसान सम्मेलन में अपने संबोधन की शुरुआत छत्तीसगढ़ी में बोलते हुए की। उन्होंने कहा कि ‘छत्तीसगढ़ महतारी ल सत-सत प्रणाम, सबो महतारी-बहिनी मन ल जय जोहार। जम्मो किसान भाई अउ ओखर परिवार मन ल जोहारत हवं। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का आज छत्तीसगढ़ के जिला मुख्यालय जांजगीर-चाम्पा में आयोजित किसानों के विशाल सम्मेलन में आत्मीय स्वागत किया गया। इस अवसर पर पीएम ने राज्य की प्रगति की तारीफ की।
पीएम मोदी की बड़ी बातें-
- छत्तीसगढ़ महतारी ला शत-शत प्रणाम.
- पीएम ने छत्तीसगढ़ के लोगों को धन्यवाद दिया.
- पीएम मोदी ने पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी को याद किया.
- छत्तीसगढ़ ने प्रगति करने वाले राज्यों में जगह बनाई.
- हमने वैज्ञानिक तरीके से किसानों की जरूरतों पर काम किया है.
- किसानों को कोई ठग न सके, इसके लिए भी काम किया.
- एक प्रधानमंत्री कह के गए हैं कि दिल्ली से 1 रुपया चलता है गांव पहुंचते-पहुंचते 15 पैसे हो जाता है, वो कौन सा पंजा था जो रुपये को 15 पैसा बना देता था ?
- आज जो विकास हो रहा है उसका एक कारण यह भी है कि पहले रुपये में 15 पैसों का काम होता था लेकिन आज 100 पैसों का काम होता है.
- देश के हर गांव में बदलाव आ रहा है, हर नागरिक के दिल में सपने आकर भी ले रहे हैं और साकार भी हो रहे हैं.
- छत्तीसगढ़ के हर घर में रोशनी होगी. पीएम ने बड़ा लक्ष्य प्रदेश के लिए दिया है.
- छत्तीसगढ़ में परिवर्तन की जब बात आई, 1947 से 2014 तक जितनी सड़कों का निर्माण हुआ, उससे कई गुना ज्यादा 2014 से 2018 तक हो गया.
- पीएम के आह्वान पर छत्तीसगढ़ पूरी तरह ODF हो गया है.
- पीएम गरीबों के मसीहा और किसानों की चिंता करने वाले हैं.
- किसानों के लिए ज्यादा समर्थन मूल्य का ऐलान पीएम मोदी ने किया है.
