पीएम मोदी की बड़ी बातें- 
  • छत्तीसगढ़ महतारी ला शत-शत प्रणाम.
  • पीएम ने छत्तीसगढ़ के लोगों को धन्यवाद दिया.
  • पीएम मोदी ने पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी को याद किया.
  • छत्तीसगढ़ ने प्रगति करने वाले राज्यों में जगह बनाई.
  • हमने वैज्ञानिक तरीके से किसानों की जरूरतों पर काम किया है.
  • किसानों को कोई ठग न सके, इसके लिए भी काम किया.
  • एक प्रधानमंत्री कह के गए हैं कि दिल्ली से 1 रुपया चलता है गांव पहुंचते-पहुंचते 15 पैसे हो जाता है, वो कौन सा पंजा था जो रुपये को 15 पैसा बना देता था ?
  • आज जो विकास हो रहा है उसका एक कारण यह भी है कि पहले रुपये में 15 पैसों का काम होता था लेकिन आज 100 पैसों का काम होता है.
  • देश के हर गांव में बदलाव आ रहा है, हर नागरिक के दिल में सपने आकर भी ले रहे हैं और साकार भी हो रहे हैं.
रमन सिंह की बड़ी बातें-
  • छत्तीसगढ़ के हर घर में रोशनी होगी. पीएम ने बड़ा लक्ष्य प्रदेश के लिए दिया है.
  • छत्तीसगढ़ में परिवर्तन की जब बात आई, 1947 से 2014 तक जितनी सड़कों का निर्माण हुआ, उससे कई गुना ज्यादा 2014 से 2018 तक हो गया.
  • पीएम के आह्वान पर छत्तीसगढ़ पूरी तरह ODF हो गया है.
  • पीएम गरीबों के मसीहा और किसानों की चिंता करने वाले हैं.
  • किसानों के लिए ज्यादा समर्थन मूल्य का ऐलान पीएम मोदी ने किया है.
प्रधानमंत्री मोदी ने इस अवसर पर छत्तीसगढ़ की जनता को लगभग तीन हजार 840 करोड़ रुपए की सड़क और रेल परियोजना की सौगात दी. मोदी ने जांजगीर में एक हजार 607 करोड़ की बिलासपुर-पथरापाली और 535 करोड़ की सरगांव-बिलासपुर फोरलेन सड़क और एक हजार 697 करोड़ 79 लाख रुपए की बिलासपुर-अनूपपुर तीसरी रेललाइन परियोजना का भूमिपूजन और शिलान्यास किया। प्रधानमंत्री इस अवसर पर छत्तीसगढ़ की जनता को लगभग 3 हजार 305 करोड़ रुपए की सड़क और रेल परियोजना की सौगात देंगे। मोदी जांजगीर में एक हजार 607 करोड़ की बिलासपुर-पथरापाली फोरलेन सड़क और एक हजार 697 करोड़ 79 लाख रुपए की बिलासपुर-अनूपपुर तीसरी रेललाइन परियोजना का भूमिपूजन और शिलान्यास किया। 
बिलासपुर-पथरापाली सड़क परियोजना का निर्माण केन्द्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय के अंतर्गत भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण द्वारा किया जाएगा। दक्षिण पूर्व मध्य रेल्वे के बिलासपुर-अनूपपुर खण्ड की तीसरी लाइन के निर्माण से छत्तीसगढ़ की न्यायधानी बिलासपुर से मध्यप्रदेश के जिला मुख्यालय अनूपपुर तक रेल यातायात काफी सुगम हो जाएगा। इसके निर्माण में एक हजार 696 करोड़ 79 लाख रुपए की लागत आएगी। इस नये रेलमार्ग की लम्बाई 152 किलोमीटर होगी, इसमें से 119.55 किलोमीटर का हिस्सा छत्तीसगढ़ में और करीब 32.45 किलोमीटर का हिस्सा मध्यप्रदेश में होगा। यात्री सेवाओं के साथ-साथ केन्द्रीय सार्वजनिक उपक्रम दक्षिण पूर्वी कोयला प्रक्षेत्र लिमिटेड (एसईसीएल) के लिए रायगढ़ और मांड इलाके से कोयला परिवहन में भी आसानी होगी। इसके साथ ही छत्तीसगढ़ सहित पश्चिम और मध्य तथा उत्तर भारत में स्थित ताप बिजली संयंत्रों के लिए कोयले की आपूर्ति भी आसानी से की जा सकेगी. बिलासपुर-अनूपपुर खण्ड की तीसरी रेल लाइन का निर्माण भारतीय रेल्वे की संस्था ‘राइट्स‘ द्वारा किया जाएगा।