कोरिया / भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार आगामी विधानसभा निर्वाचन को स्वतंत्र व शांतिपूर्ण रूप से संपन्न कराने के लिए आज कोरिया जिले के विकासखंड मुख्यालय जनकपुर में कोरिया जिले के कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी नरेंद्र कुमार दुग्गा और सीधी जिले के कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी दिलिप कुमार के बीच बार्डर बैठक संपन्न हुई। बैठक में दोनों जिलों के सीमावर्ती क्षेत्रों की सुरक्षा व्यवस्था, नाकाबंदी, चेकपोस्ट, अवैध शराब, गांजा, अन्य मादक पदार्थ एवं नगदी के परिवहन पर नियंत्रण, वांटेड अपराधियों की धरपकड आदि के संबंध में विस्तारपूर्वक चर्चा की गई और निर्वाचन के दौरान सीमावर्ती क्षेत्रों को सील करने का निर्णय लिया गया।
इस अवसर पर सीधी जिले के पुलिस अधीक्षक तरूण नायक, कोरिया जिले की अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्रीमती निवेदिता पाल शर्मा, कोरिया जिले के अपर कलेक्टर आर.ए.कुरूवंशी सहित दोनों जिलों के जिला प्रषासन और पुलिस प्रशासन के अधिकारी उपस्थित थे।
बैठक में निर्वाचन के दौरान कानून व्यवस्था बनाये रखने और किसी भी गडबडी से निपटने के लिए रणनीति बनायी गयी। निर्वाचन के दौरान मादक पदार्थों की तस्करी तथा अपराधिक गतिविधियों और पैदल रूट पर विशेष नजर रखने का भी निर्णय लिया गया। बैठक में दोनों जिला के सीमावर्ती क्षेत्रों में सीसीटीव्ही कैमरे और स्टेटिक वायरलेस सेट स्थापित करने का भी निर्णय लिया गया। बैठक में जिला और पुलिस प्रशासन के अधिकारियों के अलावा सीमावर्ती क्षेत्रों में वन विभाग और ग्राम पंचायत सचिव के बीच लगातार आपसी समन्वय बनाये रखने की भी बात कही गई।
इसी तरह स्थानीय स्तर के फील्ड स्टाफ, एसडीएम, एसडीओपी, तहसीलदार आदि के बीच भी बार्डर क्षेत्रों में भ्रमण कर समन्वय स्थापित करने की भी सहमति बनी। इसके अलावा बैठक में अधिकारियों द्वारा सूचनाओं के आदान-प्रदान करने और सतत संपर्क बनाये रखने की भी बात कही गई।

