अंबिकापुर / नगर के ब्रम्हरोड स्थित मणप्पुरम गोल्ड लोन फायनेंस कंपनी में हुई डैकती के मास्टरमाइंड को आखिरकार सरगुजा पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।
गौरतलब है कि करीब पौने दो साल पहले 4 जनवरी 2017 को अम्बिकापुर शहर के बीचो ब्रह्मरोड पर संचालित मणप्पुरम गोल्ड लोन फायनेंस कंपनी में दिन-दहाडे 5 हथियारबंद डकैतों ने 12 किलो 700 ग्राम सोना व नकद 1 लाख 54 हजार रुपए की डकैती की थी।जिसके दो आरोपी और ज्वेलरी व्यापारी पहले भी गिरफ्तार हो चुके है। जानकारी के मुताबिक इस मामले मे आईजी सरगुजा के द्वारा बनाई गई स्पेशल टीम ने मामले के सरगना और आधा दर्जन ऐसी ही डैकती के आरोपी मास्टरमाइंड डकैत अजय चेरो को बिहार के रोहतास जिला स्थित नौहट्टा गांव से गिरफ्तार किया। मुख्य आरोपी अजय चेरो के साथ आरोपी से सोना खरीदने के आरोप मे वहीं के दो ज्वेलरी व्यापारी, साकेत सोनी और संजय सोनी को भी पुलिस ने गिरफ्तार किया है।
पुलिस के मुताबिक पकडॆ गए दो व्यापारी से 16 लाख का सोना और मुख्य आरोपी के पास से दो देशी कट्टा जिंदा कारतूस के अलावा 4 लाख 50 हजार रूपए कीमत की पुरानी पिकप, पुरानी मोटरसाइकिल और साउण्ड सिस्टम बरामद किया है।
गिरफ्तारी और बरामदगी के बाद चोरी का सोना खरीदने वाले दोनो आरोपियों को न्यायिक रिमांड मे जेल भेज दिया गया है। वही मुख्य आरोपी अजय चेरो को आगे की कार्यवाही के लिए पुलिस रिमांड के लिए न्यायालय मे पेश किया है।
