Advertisement Carousel

रेल लाईन के भूमिपूजन में हुई राजनीति, प्रोटोकाल का उल्लघन हुआ है – डोमरु रेड्डी

00 प्रथम नागरिक होने के नाते आमंत्रण पत्र में महापौर का नाम होना चाहिए था, जो कि नही है
कोरिया / खबर है कि चिरमिरी-नागपुर हाल्ट बहु प्रतीक्षित रेल लाईन विस्तार कार्य के चिरमिरी में आयोजित हो रहे भूमिपूजन कार्यक्रम में महापौर को प्रोटोकाल के तहत नही बुलाये जाने और आमंत्रण कार्ड में नाम नही होने पर महापौर के. डोमरु रेड्डी ने दपू रेलवे के जीएम और डीआरएम को एसएमएस और वाट्स एप से मैसेज भेज कर प्रोटोकाल मेंटेन करने को कहा है।
बता दे कि महापौर श्री रेड्डी ने भेजे गए मैसेज में कहा है कि रेल्वे भी पार्टी पॉलिटिक्स में फंस गई है ऐसा लगता है। या तो मेरे सीधे – साधे राजनैतिक कार्यप्रणाली से शासन के लोग हल्के में ले रहे है। उन्होंने यह भी कहा कि महापौर बनने के बाद मैंने अपने आपको काफी सरल कर लिया है, क्योंकि पेड़ में फल लगने के बाद पेड़ अकड़ता नही झुक जाता है। इसलिए मैं भी काफी झुका हूँ, लोग इन समझे कि मेरी आक्रामकता में कोई कमी आ गई है। जरूरत पड़ेगी तो डमरू अपने पुराने रूप में आ सकता है।

श्री रेड्डी ने रेल अधिकारियों को लिखे अपने संदेश में कहा है कि ये ठीक नही है, सो प्लीज सी द मैटर ।

चिरमीरी महापौर के. डोमरु रेड्डी ने कहा कि हमारे शहर में आयोजित हो रहे इस कार्यक्रम मे प्रजातांत्रिक मूल्यों के तहत शहर के प्रथम नागरिक को ही न बुलाया जाना सरासर गलत है और हर गलती पर शासन के लोगों को आगाह करना हमारा भी काम है । इसलिए मैंने रेलवे को अवगत करा दिया है। बाकी रेलवे की मर्जी। इस मामले को रेलवे बोर्ड तक ले जाया जाएगा।

error: Content is protected !!