00 कीचड़ में खिलने वाला कमल जल्द मुरझायेगा, हाथ के साथ जनता उखाड़कर फेकेंगी
00 बोलने में माहिर भाजपा के नेता जनता के सवालों से भागते है
रायपुर / प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष भूपेश बघेल ने कांग्रेस मुख्यालय राजीव भवन में पत्रकारवार्ता को संबोधित करते हुये कहा है कि भाजपा को कीचड़ पसंद है। क्योंकि वे जानते हैं कि बिना दलदल उनका कमल खिलेगा ही नहीं। भाजपा हर जगह दलदल पैदा करती है।
गुजरात में नरेंद्र मोदी मुख्यमंत्री रहते हुए अपने मंत्री अमित शाह के ज़रिए एक लड़की की जासूसी करवाते हैं। गुजरात में ही भाजपा के नेता अपने ही संगठन मंत्री की अश्लील सीडी जारी करवाते हैं। मध्यप्रदेश में भाजपा के कार्यकर्ता ही अपने नेता राघव जी की सीडी बांटते हैं और छत्तीसगढ़ में भाजपा के नेता, भाजपा से जुड़े हुए लोगों के साथ मिलकर भाजपा की ही मंत्रियों की सीडी बनवाते हैं और फिर भयादोहन करके पैसे बनाते हैं। भाजपा के नेता ही झूठी एफ़आईआर करवाते हैं और भाजपा सरकार की पुलिस एक निरपराधी को गिरफ़्तार करके दो महीने जेल में रखती है। मुख्यमंत्री रमन सिंह और उनके कार्यालय के अधिकारी सीडी के पूरे कारोबार में संलिप्त रहे हैं और यह बात हम अदालत में साबित कर देंगे।
कुल मिलाकर भाजपा ने छत्तीसगढ़ की राजनीति को एक बदबूदार दलदल में बदल दिया है और मैंने क्या किया? मैंने उन्हें बताने की कोशिश की थी कि यह दलदल ठीक नहीं तो वे मेरे ऊपर ही कीचड़ फेंकने लगे। मुझे सलाखों के पीछे भिजवाने का षडयंत्र किया। भाजपा जानती है कि अब कमल कुम्हला गया है और इसे जनता के हाथ उखाड़कर फेंकने को तत्पर है।
सवालों के जवाब तो जनता को देने ही होंगे :-
ऽ सीडी के मामले में सीबीआई ने आरोप पत्र अदालत में पेश कर दिया है।
ऽ इस आरोप पत्र के बाद बहुत से सवाल अनुत्तरित हैं जिनके जवाब मुख्यमंत्री रमन सिंह और भाजपा अध्यक्ष धरमलाल कौशिक को देने की होंगे।
ऽ उन्हें बताना होगा कि प्रकाश बजाज का आका कौन था जिनकी सीडी को लेकर एक झूठी रिपोर्ट दर्ज करवाई गई?
ऽ अब जबकि साबित हो गया है कि पत्रकार विनोद वर्मा ने प्रकाश बजाज को धमकी देने के लिए फ़ोन नहीं किया तो फिर वह कौन था जिसने फ़ोन किया था?
ऽ क्यों सीबीआई ने उस व्यक्ति को पकड़ने की कोशिश नहीं की जिसने प्रकाश बजाज को फ़ोन किया और धमकी दी?
ऽ छत्तीसगढ़ पुलिस की वह विवेचना कहां है, जिसके आधार पर छत्तीसगढ़ की पुलिस ने चंद घंटों में दिल्ली पहुंचकर विनोद वर्मा को गिरफ़्तार किया?
ऽ भाजपा नेता कैलाश मुरारका कह रहे हैं कि उन्होंने सीबीआई को सब बता दिया है तो फिर सीबीआई ने अपराध और षडयंत्र में शामिल लोगों को गवाह क्यों बना लिया?
ऽ रिंकू खनूजा की हत्या की जांच सीबीआई ने क्यों नहीं की?
ऽ क़ानून कहता है कि यदि किसी अपराध में संलिप्त व्यक्ति के साथ कुछ अनहोनी घटती है तो जांच एजेंसी को उसकी भी जांच करनी चाहिए।
ऽ रिंकू खनूजा की हत्या पर छत्तीसगढ़ पुलिस लीपापोती में क्यों लगी हुई है?
ऽ क्यों रिंकू खनूजा के परिजनों को पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट तक उपलब्ध नहीं करवाई जा रही है?
ऽ अगर कैलाश मुरारका दस और सीडी होने की बात कर रहे हैं तो इसकी जांच सीबीआई ने क्यों नहीं की?
ऽ मुख्यमंत्री निवास के अधिकारी अरुण बिसेन और दूसरे अधिकारियों की सीडी रैकेट में क्या भूमिका है?
ऽ क्या मुख्यमंत्री को अपने ही मंत्रियों की सीडी बनाए जाने की सूचना नहीं थी? और अगर थी तो उन्होंने समय रहते इस ब्लैकमेलर गिरोह पर कार्रवाई क्यों नहीं की?
ऽ क्या मुख्यमंत्री ख़ुद अपने मंत्रियों को ब्लैकमेल करवा रहे थे?
सवाल जनता का है :-
ऽ मुख्यमंत्री रमन सिंह और उनकी सरकार ने षडयंत्र रचकर मुझे फंसाने की हर संभव कोशिश कर ली और जनता को अपने दलदल में खींचने की कोशिश भी की, लेकिन जनता के सवाल अभी यथावत हैं।
ऽ कौन हैं सीएम मैडम जिनका नाम नान घोटाले की डायरी में है?
ऽ यदि मुख्यमंत्री के पुत्र अभिषेक सिंह ही अभिषाक सिंह हैं तो विदेश में कालाधन निवेश करने के लिए खाता भी उन्हीं का है, इस पर रमन सिंह जवाब क्यों नहीं देते?
ऽ इंदिरा प्रियदर्शिनी बैंक घोटाले के नार्को टेस्ट में रमन सिंह, उनके मंत्रियों और अधिकारियों तक करोड़ों पहुंचने की बात हुई, यह टेस्ट रिपोर्ट अब तक अदालत तक क्यों नहीं पहुंची?
ऽ अंतागढ़ में लोकतंत्र का चीरहरण मुख्यमंत्री, उनके दामाद पुनीत गुप्ता, उनके दोस्त पूर्व मुख्यमंत्री अजीत जोगी और उनके दोस्त के विधायक बेटे अमित जोगी ने मिलकर किया, इसकी जांच क्यों नहीं हुई?
ऽ और सबसे बड़ा सवाल, झीरम घाटी में हुए कथित नक्सली हमले की सीबीआई जांच की घोषणा विधानसभा के भीतर हुई थी, तो फिर यह जांच क्यों नहीं हुई?
ऽ जनता के पैसे से जनता को दिया जा रहा मोबाइल लगातार फट रहा है, इसके पीछे कितने करोड़ का घोटाला है?
और वादों का क्या हुआ?
ऽ किसानों को धान के लिए 2100 रुपए समर्थन मूल्य देने का वादा था. क्यों नहीं मिला समर्थन मूल्य?
ऽ किसानों को हर साल 300 रुपए बोनस मिलना था, दो साल का बोनस बकाया है, वह कब मिलेगा?
ऽ रोज़गार देने के वादों का क्या हुआ?
ऽ 10 किलो दूध देने वाली जर्सी गाय कहां है?
ऽ पांच हॉर्सपॉवर पर किसानों को मुफ़्त बिजली क्यों नहीं मिली?
ऽ आदिवासियों की ज़मीनें उद्योग लगाने के लिए ली गईं लेकिन उद्योग नहीं लगे, तो ज़मीनें वापस क्यों नहीं मिल रही हैं?
ऽ जिनक जमीनें ली गई उन्हें मुआवजा क्यों नहीं मिल रहा है।
इस दौरान प्रदेश कांग्रेस कमेटी के कोषाध्यक्ष रामगोपाल अग्रवाल, प्रदेश कांग्रेस कमेटी के महामंत्री एवं संचार विभाग के अध्यक्ष शैलेश नितिन त्रिवेदी, महामंत्री मलकीत सिंह गेंदु, विधायकगण दिपक बैज, चुन्नीलाल साहू, दिलीप लहरिया, संचार विभाग के सदस्यगण सुरेन्द्र शर्मा, किरणमयी नायक, प्रदेश कांग्रेस कमेटी के मुख्य प्रवक्ता सुशील आनंद शुक्ला, प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रवक्ता घनश्याम राजू तिवारी, धनंजय सिंह ठाकुर, संयुक्त महामंत्री राजेन्द्र शुक्ला मौजूद थे।
