Advertisement Carousel

युवा जनता कांग्रेस ने किया गांधीगिरी, गाड़ी पोछकर किया प्रर्दशन, आम जनता से की अपील वाहनों को रखें घरों में सजाकर

00 महंगी पेट्रोल की आग में जल रही हैं जनता – दानिश
00 पेट्रोल का मूल्य शतक का रिकार्ड बनाएगी, आगामी चुनाव  जनता भाजपा को मजा चखाएगी
00 पेट्रोल हुआ 80 अस्सी के पार, नहीं चाहिए मोदी सरकार
00 अबकी बार जोगी सरकार जैसे नारों की गूंज

रायपुर / देश भर में डीजल पेट्रोल की बेताहाशा वृध्दि का विरोध करते हुए आज राजधानी में युवा जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ (जे) के द्वारा राजधानी में गांधीगिरी किया।फायर बिग्रेड चौक पर सैंकड़ों की संख्या में पहुंचकर युवा जनता कांग्रेसियों ने दुपहिया-चार पहिया वाहनों को पोछकर अनोखा प्रदर्शन किया।

इस दौरान युवा नेताओं ने आम जनता को अपील किया कि वाहनों का चलाए नहीं बल्कि घर में धो-पोछकर सजाकर रखें। युवा जनता कांग्रेसियों ने सरकार के जनविरोधी नीतियों के नारे लगाए पट्रोल हुआ अस्सी के पार, नहीं चाहिए मोदी सरकार, अबकी बार जोगी सरकार जैसे नारे गुनजता रहा।

इस अवसर पर प्रदर्शन के नेतृत्वकर्ता युवा जनता कांग्रेस नेता दानिश रफिक ने कहा मंहगे पेट्रोल की आग में जनता जल रही हैं और भाजपा के  नेता मंत्री मजे कर रहे हैं। भाजपा ने देश की जनता के साथ धोखा किया हैं महंगाई को चुनाव में मुख्य मुददा बनाया लेकिन भाजपा राज में पेट्रोल का मूल्य शतक रिकार्ड बनाने वाली हैं। जिसका पुरस्कार आगामी चुनाव में जनता भाजपा को देगी। छत्तीसगढ़ में जोगी की सरकार बनाएगी और भाजपा को हार का मजा चखाएगी।

आज के युवा जनता कांग्रेस छत्तीसगढ (जे) के प्रदर्शनकारियों में प्रमुख रूप से दानिश रफीक, अमर गिदवानी, आसिफ मेमन, दीपक जायसवाल, इस्माईल अहमद, निलेश चौहान, प्रकाश मारकंडेय ,संदीप यदु , प्रभजोत सिंह लाडी, बबलू रजा, विनोद चौहान, विजय शर्मा ,सुजीत गोदरे , तुलसी खन्ना ,जावेद खान,गुरुतेज सिंग, सन्नी सोलोमन, दुर्गेश साहू, नारद साहू ,अभिनव टोप्पो, भोला यादव, भरत सेन, पिंटू देवांगन, अजय तिवारी एवं युवा जनता कांग्रेस छत्तीसगढ (जे) के सैकड़ो कार्यकर्त्ता उपस्थित थे।

error: Content is protected !!