Advertisement Carousel

अजीत जोगी 14 अक्टूबर से 4 दिवसीय सरगुजा प्रवास पर,  9 विधानसभा के 8 आमसभाओ में चुनावी विगुल फूकेंगे

रायपुर / जकाँछ- बसपा गठबंधन के मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार अजीत जोगी 14.10.2018 से 17.10.2018 तक 4 दिवसीय यात्रा हेलीकाफ्टर ( VT-OSE ) से करेंगे। 

जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ के प्रदेश प्रवक्ता सुब्रत डे ने कहा कि श्री जोगी इस दौरान 9 विधानसभा के 8 आमसभाओ में चुनावी विगुल फूकेंगे। जिसमें 7 विधानसभा जकाँछ के प्रत्याशी वही 2 विधानसभा में बसपा के प्रत्याशी विधानसभा चुनाव लड़ रहे हैं।

जिसमे जकाँछ के विधानसभा भटगांव, रामानुजगंज, प्रतापपुर, प्रेमनगर, , सीतापुर, सामरी, पथ्थलगांव, बैकंठपुर एवं बसपा के सामरी व अंबिकापुर में प्रचार करेंगे।

जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ के प्रदेश प्रवक्ता सुब्रत डे ने कहा कि श्री जोगी 14.10. 2018 को दोपहर 12 :00 माना विमानतल रायपुर से चलकर दोपहर 01:30 बिहारपुर विधानसभा भटगांव में आमसभा करेंगे। तत प्रश्चात दोपहर 03:30 ग्राम सनावल विधानसभा रामानुजगंज में एक आमसभा को सम्बोधित करेंगे एवं सनावल में ही रात्रि विश्राम करेंगे।

15.10. 2018 को श्री जोगी दोपहर 12:30 सनावल से प्रस्थान कर 01:30 वाड्रफ नगर विधानसभा प्रतापपूर में आमसभा करेंगे वही दोपहर 03:30 ग्राम दौना विधानसभा प्रेम नगर में सभा सम्बोधित कर रात्रि विश्राम अंबिकापुर में करेंगे।

16.10.2018 को दोपहर 12:30 अंबिकापुर से प्रस्थान कर 01:00 सीतापुर में आमसभा करेंगे वही 03:00 कुसमी विधानसभा सामरी में सभा सम्बोधित कर रात्रि विश्राम अंबिकापुर में करेंगे।

17.10. 2018 को दोपहर 01:00 अंबिकापुर से प्रस्थान कर दोपहर 02:00 में पथ्थलगांव में आमसभा सम्बोधित करेंगे। दोपहर 03:00 ग्राम बचरापोड़ी विधानसभा बैकुंठपुर में आमसभा कर सरगुजा अंचल के चुनाव प्रचार समापन कर संध्या 05:45 रायपुर आकर रात्रि विश्राम करेंगे।

error: Content is protected !!