Advertisement Carousel

रिटर्निंग ऑफिसर ने सीईओ और पंचायत सचिव को जारी किया नोटिस

जशपुर / आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन के मामले में जशपुर जिले के कुनकुरी विधानसभा क्षेत्र के रिटर्निंग ऑफिसर कुलदीप शर्मा ने जनपद पंचायत फरसाबहार के CEO और अमड़िहा ग्राम पंचायत के सचिव को कारण बताओ नोटिस जारी किया है।

दोनों को 24 घंटे के अंदर जवाब प्रस्तुत करने कहा गया है। जशपुर जिले के अमड़िहा ग्राम पंचायत में ग्राम चौपाल कार्यक्रम के दौरान स्थानीय कला जत्था द्वारा आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन का सोशल मीडिया के जरिए पता चलते ही कुनकुरी विधानसभा क्षेत्र के रिटर्निंग ऑफिसर ने दोनों को तत्काल कारण बताओ नोटिस जारी किया है।

नोटिस में कहा गया है कि ग्राम पंचायत आपके क्षेत्राधीन आता है तो क्यों न आपके खिलाफ आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन की कार्यवाही की जाए। रिटर्निंग ऑफ़िसर श्री शर्मा ने कहा है कि चौबीस घंटे के भीतर समाधानकारक जवाब प्राप्त नहीं होने पर नियमानुसार अनुशासनात्मक कार्यवाही की जाएगी।

 

error: Content is protected !!