00 कांग्रेस की आम सभा के बाद जमकर बिफरे भाजपायी पैलेस परिवार दो पीढ़ियों से तो बैकुंठपुर में 14 पीढ़ियां कहां से आईं – शैलेष
00 बैकुंठपुर में विकास की गंगा की भाजपा राज में बही
कोरिया / कांग्रेस की आम सभा के बाद बैकुंठपुर विधानसभा के घड़ी चौक में आयोजित भाजपा की चुनावी सभा में भाजपाई जमकर कांग्रेस पर बरसते नजर आए।
जनपद पंचायत बैकुंठपुर के पूर्व जनपद उपाध्यक्ष विपिन बिहारी जायसवाल ने सीधे-सीधे कांग्रेस कमेटी के सचिव व रनई जमीदार योगेश शुक्ला पर हमला बोलते हुए कहा कि भाजपा शासन में यदि किसी का विकास हुआ है तो वह रनई जमींदार का हुआ है, पहले जब वह कॉलेज में पढ़ते थे राज्य परिवहन की बस से लटककर 1 घंटे में बैकुंठपुर शहर आते थे । लेकिन आज भाजपा के शासनकाल में आज 15 मिनट में पहुंच जाते हैं। भाजपा के शासनकाल में पहले लोगों का आर्थिक विकास हुआ है और उसके बाद सामाजिक विकास हुआ है रनई जमीदार के साक्षात उदाहरण है अब इससे ज्यादा और विकास क्या चाहिए।
अध्यक्ष शैलेष शिवहरे ने कहा कि नगर पालिका में कांग्रेस के अध्यक्ष अशोक जयसवाल के कार्यकाल में जमकर भ्रष्टाचार हुआ है। 40 लाख रुपए वृक्षारोपण के लिए दिए गए थे, लेकिन 2 साल में एक भी पौधे नहीं लगाए गए और सारे पैसों का बंदरबांट कर लिया गया। शिवहरे ने कहा किन कांग्रेस के पास प्रत्याशी की कमी थी जो बाहर से उन्हें प्रत्याशी आयात करना पड़ा और जो इतने साल कांग्रेस का काम किए उन्हें क्या मिला उन्होंने कहा कि भैया लाल राजवाड़े ने लोगों के लिए इतना काम किया है कि आज शहर के हर किसी के पास उनका नंबर है और वह हर किसी का फोन उठाते हैं लेकिन किसी भी नागरिक के पास कांग्रेस के लोगों का नंबर नहीं होगा और यदि होगा भी तो आप लगाएंगे तो वह फोन उठाएंगे नही।
भाजपायो ने कहा कि कांग्रेसी बात करते हैं कि राज परिवार पिछले 14 पीढ़ियों से जनता की सेवा कर रहा है लेकिन डॉक्टर कांति कुमार जैन लेखक की किताब के अनुसार राज परिवार की दो पीढ़ियां ही कोरिया में निवास रही हैं तो फिर 14 पीढ़ियों कहां से आ गयी।
भाजपा जिला महामंत्री कृष्ण बिहारी जायसवाल ने कहा कि कांग्रेसी कहते हैं कि कोरिया की आंधी हैं लेकिन आप सभी को मालूम है कि आंधी आने से विनाश होता है। आज भाजपा के शासनकाल में जिला चिकित्सालय में आधुनिक संसाधन व डॉक्टरों की कमी नहीं है । इसके पहले कांग्रेस के राज में केवल बैकुंठपुर से मरीज को बाहर रेफर किया जाता था। श्री जायसवाल ने भाजपा शासनकाल की अनेक योजनाओं को गिनाया।
कार्यक्रम के दौरान अनेक महिलाओं ने भारतीय जनता पार्टी में प्रवेश भी लिया।
आमसभा के दौरान रामधनी गुप्ता, भानु पाल, पंकज गुप्ता, अरविंद सिंह ,सुरेंद्र चक्रधारी, सुभाष साहू ,घनश्याम साहू, कमरून निशा, परमजीत कौर ,अरशद खान, हर्षल गुप्ता ,शारदा गुप्ता, प्रखर गुप्ता, सतीश गुप्ता, सूरज साहू ,राजीव रंजन श्रीवास्तव सहित अनेक भाजपाई उपस्थित रहे।

